भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करती हैं स्पर्धाएं सिरसा। खैरपुर स्थित राजकीय विद्यालय में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान उपस्थितजन। भास्कर न्यूज| सिरसा शहर के खैरपुर स्थित राजकीय स्कूल में डिंग डाइट की ओर से विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा एवम् प्रशिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनिल चावला ने की। जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग, कार्टून मेकिंग, स्लोगन राइटिंग एवं वाद विवाद का आयोजन किया गया। डाइट प्रवक्ता डॉ. विनोद भट्टू ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न खंडों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने भिन्न- भिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राध्यापक सुदीप सानीवाल की अगुवाई में निर्णायक मंडल ने परिणाम घोषित किया। ये रहे परिणाम प्राध्यापक सुदीप सानिवाल ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करते हुए उनमें सृजनात्मकता एवं तार्किक सोच को विकसित करती हैं। अत: समय समय पर आयोजित होने वालीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। निर्णायक मंडल में विषय विशेषज्ञ पवन कनोजिया, डॉ विनोद कुमार, प्राध्यापक सुदीप सानीवाल, रामजी लाल, तृप्ता, सोनिया, प्रवीण रानी, राजेंद्र प्रसाद गोदारा, वरुण बजाज एवं नीरज लाल, अनिल बेरवाल एवं विशेष सहयोगी के रूप में सुनील कुसुंभी ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई। निबंध लेखन में डिम्पल एवं प्रियंका रानी प्रथम, गुंजन एवं वंदना द्वितीय और संतोष और गोरी रानी तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर मेकिंग में कुणाल एवं संजू प्रथम, हर्ष एवं सरिता द्वितीय और खुशी और निर्मल तृतीय स्थान पर रहे। कार्टून मेकिंग ने भागीरथ एवं अनिशा प्रथम, अरमान सिंह एवं दिव्य द्वितीय और अंकुश और प्रवीन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। स्लोगन राइटिंग में मनप्रीत एवं अवनीत प्रथम, साक्षी एवं सिमरन द्वितीय और अमृता कौर एवं साक्षी तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद में रावमावि रूपावास एवं राउवि माखोसरानी प्रथम, रावमावि भुरटवाला एवं रावमावि वैदवाला द्वितीय और आरोही विद्यालय झिड़ी एवं रावमावि मलेकां तृतीय स्थान पर रहे। जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
खैरपुर स्कूल में जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित, विजेताओं को किया सम्मानित
0
previous post