गंदे वॉशरूम में आखिर क्यों मेकअप करने पर मजबूर हुई ये एक्ट्रेस, बार में भी करना पड़ा डांस

by Carbonmedia
()

बॉबी डार्लिंग ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि 2016 में उन्हें पैरालाइसिस हो गया था. इस दौरान उन्हें 4-5 महीने हॉस्पिटलाइज रहना पड़ा था. बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उनके पति बुरी तरह से डर गए थे और रिकवरी में काफी वक्त लगा था.
एक्ट्रेस ने कहा कि ये दिक्कत उन्हें आज भी है, ये अब लाइफ का हिस्सा बन चुका है. ये मेरे बुरे कर्म ही हैं जिन्हें मुझे पे करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनका मुंह टेढ़ा हो गया था और उन्हें बहुत भूख भी बहुत लगी थी.बॉबी डार्लिंग ने ये भी बताया कि उन्होंने 10 साल तक बहुत काम किया.
बार में डांस करने को हुईं मजबूर
हालांकि, बाद में उन्हें काम मिलना बंद हो गया जिसके बाद वो बार में डांस करने पर मजबूर हो गईं.बॉबी डार्लिंग ने Bollywood Thikana को दिए इंटरव्यू में बताया कि वो अंधेरी ईस्ट में पीएमजीपी कॉलोनी में दो लड़कियों से मिलीं जिन्होंने चमकीली ड्रेस पहन रखी थी. ऐसे में बॉबी ने उनसे पूछा कि वो क्या करती हैं तो लड़कियों ने जवाब में कहा कि बार में डांस करती हैं.
मेकअप रूम नहीं करती थीं शेयर
फिर, बॉबी डॉर्लिंग ने उन लड़कियों से कहा कि मुझे भी बार में डांस करना है. उसके बाद उन लड़कियों ने बॉबी डार्लिंग को बार में काम दिलवा दिया. लेकिन, वो लड़कियां एक्ट्रेस के संग मेकअप रूम शेयर नहीं किया करती थीं. ऐसे में उन्हें वॉशरूम में मेकअप करना पड़ता था.

 

 
 

 
 

View this post on Instagram

 

 
 
 

 
 

 
 
 

 
 

A post shared by Pakhi Sharma (@darlingbobby)

बॉबी डार्लिंग ने बताया कि उन्हें गंदे टॉय़लेट में मेकअप करना पड़ता था, जिसमें जीरो वॉट का बल्ब लगा हुआ था.उन्होंने कहा कि उसमें पेशाब और पॉटी की स्मेल आया करती थी. वहां पर ऐसे ही टॉयलेट्स होते थे. एक्ट्रेस ने कहा कि व टॉयलेट सीट की कवर को बंद करके उस पर बैठकर मेकअप किया करती थीं.बॉबी डार्लिंग ने कहा कि उन्होंने 5 साल तक अलग-अलग बार में डांस किया था. इसके अलावा वो प्राइवेट पार्टी में भी डांस करती थीं जहां उन्हें अच्छा पैसा मिलता था.
ये भी पढ़ें:-‘तुलसी’ की वापसी के साथ ही आखिर क्यों प्रेरणा के फैंस ने मचा दिया हंगामा? वजह है मजेदार!

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment