गजब! मिल गया दूसरा शेन वॉर्न, गेंद को देखता रह गया बल्लेबाज, फिर बिखर गई गिल्लियां; देखें वीडियो

by Carbonmedia
()

Vincent Maseseka Bowls Unbelievable Delivery Just Like Shane Warne: क्रिकेट जगत में जब भी लेग स्पिन गेंदबाज की बात होती है तो, शेन वॉर्न का नाम सबसे पहले लिया जाता है. वॉर्न ने अपने करियर में कई ऐसी जादुई गेंदें डाली हैं, जिसे बल्लेबाज समझ ही नहीं पाते थे. अब एक ऐसी ही गेंद जिंबाब्वे के स्पिन गेंदबाज विंसेंट मासेकेसा ने साउथ अफ्रीका के लुआन ड्री प्रिटोरियस को डाली है. मासेकेसा की इस गेंद ने सभी को ऑस्ट्रेलिया के लिजेंडरी गेंदबाज वॉर्न की याद दिला दी. मासेकेसा की इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मासेसेका ने जादुईं गेंद ने वॉर्न की दिला दी याद
साउथ अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच शनिवार से खेला जा रहा है. मैच के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका बल्लेबाजी कर रही थी. लुआन ड्री प्रिटोरियस और वियान मुल्डर क्रीज पर मौजूद थे. इस दौरान मासेकेसा ने प्रिटारियस को एक जादुई गेंद डाल दी. मासेकेसा की गेंद का टिप्पा लगभग वाइड लाइन पर गिरा, वहां से गेंद घूम कर ऑफ स्टंप पर जाकर लगी. प्रिटोरियस खड़े-खड़े देखते रह गए. उन्हें गेंद पर भरोसा ही नहीं हुआ. मासेसेका की इस गेंद ने फैंस को महान स्पिन गेंदबाज वॉर्न की याद दिला दी. 

THE SUPERSTAR – VINCENT MASEKESA 🔥 pic.twitter.com/8LyUQqiYFu
— ~ U D I T (@Merovaeous) June 30, 2025

What’s more beautiful than fast bowlers destroying the stumps? 🤔Shane Warner castling the stumps with leg spinners, googlies, flippers, over the wicket, around the wicket, behind the legs. The mad had all the tricks of the trade 🔥❤️ pic.twitter.com/0MnMjl6AME
— Broken Cricket Dreams Cricket Blog (@cricket_broken) March 3, 2024

जिंबाब्वे को मिला है 537 रनों का लक्ष्य
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में जिंबाब्वे के सामने 537 रनों का लक्ष्य रखा है. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में 19 साल के लुआन ड्री प्रिटोरियस ने 153 रनों की पारी खेली थी. वहीं कॉर्बिन बॉश ने भी शानदार शतक जड़ा था. पहली पारी में साउथ अफ्रीका ने 418 रन बनाए थे. इसके बाद जिंबाब्वे ने सॉन विलियम्स की 137 रनों की पारी की बदौलत 251 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में वियान मुल्डर ने 147 रनों की शानदार पारी खेली. जिसकी बदौलत साउथ अफ्रीका ने जिंबाब्वे को 537 रनों का लक्ष्य दिया.
यह भी पढ़ें-  भारतीय दिग्गज ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड को लताड़ा, भारत-इंग्लैंड सीरीज का नाम बदलने पर हुए नाराज; कह दी बड़ी बात
 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment