गड्ढों में तब्दील हुईं दुगरी की सड़कें, हादसों का खतरा बढ़ रहा, महिलाएं-बच्चे रोज जख्मी हो रहे, निगम के वादे हवा

by Carbonmedia
()

भास्कर न्यूज| लुधियाना आत्म नगर हलका, दुगरी फेज-1, 2, 3 और दुगरी रोड इन दिनों गड्ढों का अड्डा बन गए हैं। हर सड़क पर इतने गहरे गड्ढे हैं कि अब सड़क कम और गड्ढे ज्यादा नजर आते हैं। बरसात में पानी भरने से ये गड्ढे दिखते भी नहीं, जिससे रोज हादसे हो रहे हैं। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। स्थानीय निवासी नवजोत कौर ने बताया कि तीन साल में आम आदमी पार्टी सरकार ने इलाके को नर्क बना दिया है। जितनी भी सड़कें बनी थीं, उनमें घटिया मटीरियल का इस्तेमाल हुआ। हालत इतनी खराब है कि सड़कें दो महीने भी नहीं टिकतीं। नवजोत ने कहा कि वह खुद दो बार गड्ढों में गिरकर घायल हो चुकी हैं। उनका आरोप है कि सरकार भ्रष्टाचार पर भाषण देती है, लेकिन ठेकेदारों को महंगे दामों पर ठेका देकर जनता के पैसों की लूट मचा रही है। सीमा कपूर ने बताया कि उनकी बेटी ट्यूशन से लौटते समय दुगरी चौक के पास गहरे गड्ढे में गिर गई। उसे गंभीर चोटें आईं और स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हो गई। उनका कहना है कि विधायक और निगम को जनता की तकलीफें नहीं दिखतीं। ये लोग सोशल मीडिया पर फोटो खिंचवाने में व्यस्त रहते हैं-कभी झाड़ू लगाते हुए तो कभी कूड़ा उठाते हुए। इलाके के लोगों का कहना है कि बुजुर्ग इन सड़कों पर चलने से डरते हैं। बच्चे स्कूल जाते समय गिरने का शिकार हो रहे हैं। दोपहिया वाहन चालकों के लिए गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। रोजाना किसी न किसी को चोट लग रही है, लेकिन नगर निगम और जनप्रतिनिधि चुप हैं। इस पूरे मामले पर जब नगर निगम के एक्सईएन राकेश सिंगला से बात की गई तो उन्होंने माना कि पानी की पाइपलाइन लीक होने से गड्ढे बन रहे हैं। उनका कहना है कि बरसात खत्म होने के बाद सभी गड्ढे भर दिए जाएंगे और सड़कें ठीक कर दी जाएंगी। लेकिन लोगों का सवाल है कि तब तक और कितने लोग हादसों का शिकार हो जाएंगे इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। बरसात के मौसम में जहां गड्ढे हैं, वहां तुरंत अस्थायी मरम्मत की जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके। निवासियों का कहना है कि गड्ढों की समस्या पिछले साल से है, लेकिन इस बार हालात और बिगड़ गए हैं। सड़क मरम्मत के लिए बजट पास होने के बावजूद काम नहीं हो रहा। मोहल्ला कमेटियों ने कई बार लिखित शिकायतें दीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों का आरोप है कि निगम के इंजीनियर मौके पर आकर सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं और फिर महीनों तक कुछ नहीं होता। बरसात का पानी गड्ढों में भरने से सड़क किनारे की दुकानों तक कीचड़ फैल जाता है, जिससे व्यापारी भी परेशान हैं। स्थानीय युवाओं ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो इन सड़कों पर बड़ा हादसा हो सकता है। उनका कहना है कि गड्ढों से हो रहे हादसे किसी भी दिन बड़े नुकसान का कारण बन सकते हैं। जनता का कहना है कि अब बहाने नहीं, समाधान चाहिए। बरसात खत्म होने का इंतजार करने के बजाय तुरंत काम शुरू हो, ताकि लोगों की जान और संपत्ति दोनों सुरक्षित रह सकें। दुगरी फेज़ 1 में गड्‌ढों के कारण सड़क की खस्ता हालत। दुगरी फेज 2 में सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हुए। पुलिस थाना रोड दुगरी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment