सोनीपत | राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गढ़ी ब्राह्मण में अंतर जिला प्राथमिक शिक्षक एफएलएन प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन गणित विषय की विभिन्न दक्षताओं एवं मॉडल के बारे में चर्चा की गई। शिविर स्कूल प्राचार्य अतुल कुमार की देखरेख में चल रहा है। मुख्य प्रशिक्षक मोनिका दहिया, परमजीत, मनोज कुंडू, संगीता ने गणित विषय में ईएलपीएस एवं चार ब्लॉक मॉडलों के माध्यम से शिक्षकों को गणित विषय को सरल बनाने के बारे में समझाया। उन्होंने मौखिक गणित, कौशल शिक्षण, कौशल अभ्यास एवं खेल-खेल में शिक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षक सुनीता, संजीव, मंजू, ममता ने शिक्षकों को संपर्क फाउंडेशन द्वारा विद्यालयों में उपलब्ध कराई गई किट टीएलएम, अकादमिक प्लान और स्किल पासबुक के बारे में जानकारी दी। सभी प्रतिभागियों ने गणित विषय की पाठ योजना पर चार ब्लॉक गणित मॉडल और ईएलपीएस द्वारा चार्ट प्रस्तुति दी। शिविर की सभी व्यवस्था खंड समन्वयक सुनील सरोहा, हरेंद्र और स्नेह लता के द्वारा की गई।
गतिविधियों से गणित विषय को सरल बनाना सिखाया
6
previous post