2
गदईपुर नहर के साथ पुली से लेकर स्वर्ण पार्क की तरफ जाने वाली रोड पर 200 मीटर तक अवैध रूप से सीवरेज डालने के लिए खोदी गई रोड आए दिन हादसों का कारण बन रही है। सुबह व शाम के समय लंबा जाम लग रहा है। विधायक बावा हैनरी व पार्षद हरप्रीत वालिया ने रुकवाया था अवैध सीवरेज डालने का काम। लोगों ने कहा सड़क पर पड़े गड्ढों को तो भरवा देना चाहिए था। इलाकावासी राम स्वरुप ने कहा कि इन गड्ढों के कारण गदईपुर पुल पर दुकानदारी करना मुश्किल हो गया है। क्योंकि शाम के समय जब छुट्टी होती है तो दोनों तरफ से वाहन आते हैं। इतनी ज्यादा भीड़ हो जाती है कि निकलना भी मुश्किल हो जाता है। गड्ढों के कारण वाहन नहीं निकल पाते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं।