गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के मंडई गांव में बुधवार को अजीबो गरीब घटना सामने आई. बताया जा रहा है कि मंडई गांव के रहने वाले छोटे दास का अपनी पत्नी से आपसी विवाद हो रहा था. झगड़ा के दौरान पत्नी ने अपने की पति छोटे दास की जीभ को ही तेज धारदार चाकू से काट दिया
पति पत्नी के बीच हमेशा होता था झगड़ा
गंभीर रूप से घायल छोटे दास को खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भेजा गया है. यहां उसका इलाज चल रहा है. अक्सर छोटे विवाद को लेकर पति पत्नी के बीच हमेशा झगड़ा होते रहता है. झगड़ा से तंग से पत्नी ने ऐसा खौफनाक घटना को अंजाम दिया है.
घटना सोमवार देर रात की है, जब दोनों की लड़ाई घर पर ही हो रहा थी. इसी दौरान पत्नी ने घटना को अंजाम दिया है. जीभ के काटने के बाद मुंह से निकलते खून को देख आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मौके पर उसकी पत्नी भी साथ में थी. अस्पताल परिसर में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था.
थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया
इस मामले में अभी तक खिजरसराय थाना में कोई लिखित शिकायत का आवेदन नहीं दिया गया है. अगर आवेदन आता है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं खिजरसराय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मीना राय ने बताया कि जीभ कटा हुआ एक व्यक्ति घायल अवस्था में भर्ती कराया गया था, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ें: SIR पर नीतीश कुमार की पार्टी में फूट! JDU के इस विधायक ने क्या कह दिया? ‘नाम कटेगा तो…’
गया में पत्नी ने काट डाली पति की जीभ, झगड़ा करने की दी सजा
3