लुधियाना|एचवीएम ग्लोबल स्कूल, सेक्टर 32 में गर्मियों की छुट्टियों की शुरुआत पर बालवाटिका (नर्सरी से यूकेजी) के बच्चों के लिए स्प्लेश बैश पूल पार्टी आयोजित की गई, जिसमें रंग-बिरंगे स्विमिंग कॉस्ट्यूम, गॉगल्स और शॉवर कैप पहने नन्हे बच्चों ने खूब मस्ती की। खासतौर पर सजाए गए पूल एरिया में बच्चों ने पानी में खेलते हुए, झूलों पर झूलते हुए और विभिन्न वॉटर एक्टिविटीज का आनंद लिया। टिफिन में लाया पसंदीदा खाना भी बच्चों ने मिल-बांट कर खाया। पूरा कार्यक्रम शिक्षकों की निगरानी में सुरक्षित और आनंददायक तरीके से हुआ। प्रिंसिपल प्रगति कपूर ने कहा कि नन्हे-मुन्नों की हंसी और खुशी देखना बेहद सुखद रहा। अध्यक्ष डीपी शर्मा, अध्यक्षा मीना शर्मा और निर्देशिका राधिका जैन ने स्टाफ की रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा को आनंदमय अनुभव बनाना ही हमारा लक्ष्य है।
गर्मियों की छुट्टियों से पहले बच्चों ने पूल पार्टी की
10