1
न्यू शहीद उधम सिंह नगर की गली नंबर 2, वार्ड नंबर 43 में नगर निगम ने दो हफ्ते पहले सीवरेज पाइप की मरम्मत की। पाइप डालने के बाद गली को नहीं बनाया गया। इससे लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। गड्ढा खुले पड़े रहे। इलाके के निवासी कर्म सिंह और अन्य लोगों ने बताया कि खुद मलबा डालकर गड्ढे भरे। ताकि रास्ता बन सके और लोग निकल सकें। निगम का कोई कर्मचारी दो हफ्तों में दोबारा नहीं आया। लोगों ने मांग की है कि गड्ढे को पक्का भरवाया जाए। ताकि रोजाना की परेशानी खत्म हो।