जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही एक बस बुधवार (30 जुलाई) को नदी में गिर गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) के जवानों को ले जा रही एक बस भारी बारिश के बीच गांदरबल जिले के कुल्लन में सिंध नदी में गिर गई.
उन्होंने बताया कि बस में सवार जवानों की तलाश और बचाव के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई व्यक्ति नहीं मिला है. इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है.
VIDEO | Jammu and Kashmir: A bus belonging to the ITBP falls into Nullah Sind at Kullan, Ganderbal. SDRF teams are at the spot. More details are awaited.#JammuAndKashmir #Ganderbal(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qmohhwuQQ0
— Press Trust of India (@PTI_News) July 30, 2025
खबर पर अपडेट जारी है…