भास्कर न्यूज |लुधियाना देहाती भारतीय जनता पार्टी के प्रधान गगनदीप सिंह ‘सनी’ कैंथ की अगुवाई में पार्टी का विस्तार लगातार हो रहा है। हल्का गिल के गांव दौलों कलां में आयोजित विशेष कार्यक्रम के दौरान देविंदर सिंह ग्रेवाल, हैप्पी दौलों, संदीप सिंह समेत कई युवाओं और समर्थकों ने भाजपा में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर गगनदीप सिंह कैंथ ने सभी नए सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो राष्ट्रीय हितों और जनता की मूलभूत समस्याओं को प्राथमिकता देती है। उन्होंने कहा कि पंजाब में युवाओं को अवसर देकर एक नया राजनीतिक बदलाव लाया जाएगा।नवशामिल साथियों ने भरोसा दिलाया कि वे गांव से लेकर ज़िला स्तर तक पार्टी को मज़बूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में छपार में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक सम्मेलन में वे बड़ी संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे। इस कार्यक्रम में हरजीत सिंह ग्रेवाल, गुरबक्श सिंह विक्की बाजवा, सुरजीत सिंह गिल, राहुल शर्मा, मुख्तियार सिंह, बलविंदर सिंह, अमरपाल सिंह, बूटा दौलों, एकम सिंह, हरप्रीत सिंह प्रीति, बावा मिस्त्री दौलों सहित अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।
गांवों में भी भाजपा मजबूत, लोग हो रहे शामिल
6