रोहतक की पंडित लख्मीचंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के सलाहकार हरिओम कौशिक अपनी नई फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म में हरिओम खुद लीड रोल में नजर आएंगे, जबकि सुपवा के एलुमिनाई अभिमन्यु मुख्य खलनायक की भूमिका निभाएंगे। फिल्म की कहानी गांव के दबंग लोगों पर आधारित है। इसमें एक व्यक्ति की कहानी दिखाई जाएगी, जो दबंगई का शिकार होकर बाद में पुलिस अधिकारी बनकर गांव में शोषण कर रहे लोगों के खिलाफ खड़ा होता है। पूरी फिल्म एक्शन और रोमांच से भरपूर है। तोता मर ज्या गा, फिल्म का टाइटल गीत
हरिओम कौशिक ने बताया कि फिल्म का नाम तोता पर आधारिक एक गाना है तोता मर ज्या गा। फिल्म का टाइटल तोता इसलिए रखा, क्योंकि जैसा तोता पिंजरे में कैद होता है, वैसे ही कुछ दबंग लोगों ने गांव को पिंजरा बना रखा है और लोगों को उसमें कैद किया हुआ है। उस पिंजरे से लोगों को आजाद करवाने के लिए पुलिस की एंट्री होती है। पुलिस की छवि को दिखाने का प्रयास
हरिओम कौशिक ने बताया कि पुलिस को लेकर लोगों की एक नेगेटिव छवि बनी हुई है, लेकिन फिल्म के माध्यम से पुलिस को छवि को पॉजिटिव दिखाने का प्रयास किया है। लोगों के मन पर फिल्मों का गहरा असर पड़ता है, इसलिए कुछ ऐसे कान्सेप्ट लेकर काम कर रहे हैं ताकि उनका अच्छा प्रभाव लोगों पर पड़े। एक फिल्म के लिए मिली 50 लाख की सब्सिडी
हरिओम कौशिक ने बताया कि वह 2023-24 में सेंसर बोर्ड के सदस्य रहे हैं। 2021 में आई फिल्म 16 हजार के लिए सरकार से 50 लाख रुपए की सब्सिडी भी मिली थी। दो माह पहले ही चौपाल एप पर उनकी फिल्म जिला महेंद्रगढ़ भी रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। यूथ फेस्ट में पहली बार स्टेज पर किया परफार्म
हरिओम कौशिक ने बताया कि एक्टिंग का शौक तो बचपन से ही रहा, लेकिन पहली बार स्टेज पर 2009 के अंदर यूथ फेस्टिवल में परफार्म किया। इसके बाद 2010 में एनएसएस में रहते हुए आरडी परेड में भाग लिया। पहली फिल्म 2021 में बनाई, जिसके बाद 13 फिल्म व वेब सीरीज को बना चुके हैं। दिसंबर तक 4 फिल्मों को स्टेज एप पर रिलीज करने की योजना
हरिओम कौशिक ने बताया कि दिसंबर तक 4 फिल्म स्टेज एप पर रिलीज करने की योजना है। इनमें एक फिल्म तोता, जिसकी शूटिंग पूरी होने वाली है। दूसरी वनवास, चिड़िया व ढाणी है, जो स्टेज एप पर ही रिलीज की जाएंगी। फिल्म में हरियाणवी कलाकारों को मौका देकर हरियाणवी सिनेमा को भी बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
गांव की दबंगई पर आधारित है हरियाणी फिल्म तोता:हरिओम कौशिक खुद निभाएंगे लीड रोल, सुपवा एलुमिनाई अभिमन्यु होंगे विलेन
6
previous post