भास्कर न्यूज | अमृतसर पुलिस ने ई-ऑटो चलाने की आड़ में नशा तस्करी करते 2 आरोपियों को काबू किया है। आरोपियों से एक किलो 159 ग्राम हेरोइन और बिना नंबर का ई-ऑटो बरामद किया गया है। डीएसपी अटारी लखविंदर सिंह ने बताया कि सीआईए स्टाफ और थाना घरिंडा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में अड्डा खासा के नजदीक गांव खुरमणिया वाला गेट के पास नाकाबंदी करके 2 तस्करों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान कर्ण निवासी नवां कोट और चमनदीप तेजी निवासी प्रेम नगर ढपई के रूप में हुई है। दोनों किसी को खेप की सप्लाई देने जा रहे हैं। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएसपी अटारी ने बताया कि घरिंडा पुलिस ने एक अन्य मामले में गुप्त सूचना के आधार भंडियार गांव में छापेमारी कर 2 तस्करों को 428 ग्राम हेरोइन और मोटरसाइकिल समेत काबू किया है। आरोपियों की पहचान खालड़ा निवासी मनप्रीत सिंह और मेजर सिंह के रूप में हुई है।
गांव खुरमाणियां वाल गेट के पास 1 किलो 159 ग्राम हेरोइन के साथ 2 तस्कर पकड़े
3