सुधार के गांव मोही के लापता टैक्सी ड्राइवर गुरमीत सिंह(56) की कल सोमवार तड़के ही हत्या कर दी गई थी। उसका शव मंगलवार को सुधार नहर से गांव तुगल के पास बरामद हुआ है। एसएसपी डॉ अंकुर गुप्ता ने बताया कि रविवार देर रात और सोमवार तड़के तीन युवकों ने गुरमीत सिंह की हत्या की थी, जिन्होंने ग्रैंड वॉक मॉल के सामने से उसकी टैक्सी बुक की थी। आरोप है कि रायकोट की तरफ जाते समय तीनों ने लूट की कोशिश की। टैक्सी चालक ने विरोध किया तो उन्होंने चाकू से उस पर हमला कर दिया और हत्या कर दी। इसके बाद तीनों आरोपी शव को ठिकाने लगाने के लिए मुल्लांपुर से सुधार गांव पहुंचे और पुल से 100 गज नीचे कच्चे रास्ते से नहर में फेंक दिया। शव की तलाश के लिए मंगलवार सुबह से सात गोताखोरों की टीम लगाई गई, जिसने शाम तक शव बरामद कर लिया। पुलिस ने सोमवार को ही तीनों आरोपियों हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी, गुरतेजप्रीत सिंह उर्फ गुरी (दोनों निवासी मोही) और गुरवंत सिंह बंटी (दाखा निवासी) को गिरफ्तार कर लिया था। तीनों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है और पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वहीं मंगलवार को टैक्सी चालक यूनियन ने इस संबंध में थाना सुधार के बाहर प्रदर्शन कर मांगपत्र सौंपा। आज टैक्सी चालक दिनभर टैक्सी नहीं चलाएंगे। -संबंधित खबर पेज 6 पर पढ़ें
गांव तुगल के पास नहर से शव मिला, आज टैक्सी नहीं चलेंगी
6