यूपी के गजियाब्द में उस समय हड़कम्प मच गया, जब यहां दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भोजपुर थाना क्षेत्र के चुड़ियाला गांव के पास रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे पुलिस महकमे को ही झकझोर दिया. डायल 112 पुलिस वाहन पर तैनात सिपाही अनुज कुमार सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद के लिए पहुंचे थे, तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए. इस भीषण टक्कर में सिपाही अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मेरठ के सुभारती अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई.
एसीपी मोदीनगर अमित सक्सेना ने बताया कि डायल 112 को चुड़ियाला गांव के पास एक थार वाहन के एक्सीडेंट की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए सिपाही अनुज कुमार सहित डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची.
घायल की मदद के वक़्त हुआ हादसा
अनुज कुमार घायल व्यक्ति की मदद के लिए सरकारी वाहन से फर्स्ट एड बॉक्स निकाल रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने डायल 112 वाहन को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और अनुज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत सुभारती अस्पताल, मेरठ ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
ट्रक को कब्जे में ले लिया
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया और ट्रक को जब्त कर लिया है. मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तारी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हादसे की खबर मिलते ही सिपाही के परिवार में कोहराम मच गया, और पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.
सहकर्मी हुए भावुक
सिपाही अनुज कुमार को उनके सहकर्मियों ने एक कर्तव्यनिष्ठ और मददगार पुलिसकर्मी के रूप में याद किया. इस घटना ने सड़क सुरक्षा और आपातकालीन सेवाओं में तैनात कर्मियों की जोखिम भरी जिंदगी को फिर से उजागर किया है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय सावधानी बरतें और आपातकालीन वाहनों को प्राथमिकता दें.
गाजियाबाद: घायल की मदद को दौड़े सिपाही अनुज कुमार की ट्रक की टक्कर से मौत, पुलिस महकमे में शोक
2