गाजियाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में जिस गैस एजेंसी में था कनेक्शन उसी में कर दी दिन दहाड़े लूट. उम्मीद थी मिलेगा झोली भर पैसा लेकिन सेल्समेन और ग्रामीणों की बहादुरी से एक लुटेरा मौके पर धरा गया है जबकि दो लुटेरों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई है. थाना भोजपुर क्षेत्र के तल्हेता गांव में स्थित हिंडन गैस सर्विस पर हथियारबंद तीन बदमाशों ने 12 जुलाई को दोपहर करीब 2:00 बजे लूट की वारदात को अंजाम दिया था.
गैस एजेंसी के सेल्समेन श्री ओम के मुताबिक तीन हथियारबंद बदमाश आए और गैस एजेंसी में मौजूद 50750 रुपये लेकर फरार हो गए. बदमाश लूट के दौरान सेल्समैन का मोबाइल भी ले गए साथ ही डराने के लिए फायरिंग भी करी. श्री ओम के मुताबिक उसने हिम्मत नहीं हारी और 1 किलोमीटर तक हथियारबंद बदमाशों का पीछा किया, 1 किलोमीटर बदमाशों की बाइक गिर गई बदमाशों ने श्री ओम को डराने के लिए फायरिंग करी लेकिन फायरिंग मिस हो गई इसी दौरान श्री ओम ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर एक बदमाश सोनू उर्फ आकाश को घर दबोचा.
पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़
वहीं लूट के बाद भोजपुर पुलिस चेकिंग कर रही थी. एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया की एक बाइक पर जा रहे तीन संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाइकिल सवार ने मोटरसाइकिल की स्पीड और कर दी और पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करी जिसमें से तीन में से दो बदमाशों की गोली लगी है. एक बदमाश मौके से फरार हो गया पकड़े गए बदमाशों का नाम विकास और नंदू है.
पुलिस ने बरामद किया ये सामान
पुलिस इन बदमाशों के कब्जे से तमंचा कारतूस लूट से संबंधित 850 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक एजेंसी पर केवल एक सिलेंडर सेल हुआ था जिसके पैसे बदमाशों से मिल गए हैं. पुलिस के मुताबिक सोनू उर्फ आकाश का इसी एजेंसी पर कनेक्शन है और उसे अंदेशा था कि यहाँ एक मोटी रकम मिलेगी. कुछ कर्ज होने की वजह से आरोपियों ने इस लूट को अंजाम दिया था तीनों आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं.
गाजियाबाद में दिन दहाड़े गैस एजेंसी में लूट, बदमाशों से चेकिंग के दौरान पुलिस की मुठभेड़
3