गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे का पहले अपहरण किया गया और फिर बेरहमी से हत्या कर दी गई.
पुलिस ने इस मामले में मृतक के पड़ोसी उसके सौतेले बेटे और सौतेले बेटे के दोस्त को गिरफ्तार किया है. पुलिस छानबीन में पता चला है कि आरोपी पर कर्ज था. मृतक मासूम के ताऊ ने लोन दिलवाने के नाम पर 15000 लिए थे जब वह लोन नहीं दिलवा पाया तो बदला लेने के लिए अपहरण और हत्या को अंजाम दिया गया.
थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के सेवा धाम मायाराम कुंज, गली नंबर-2 निवासी रवि ने अपने 10 वर्षीय बेटे के लापता होने की शिकायत पुलिस से की थी. बच्चा घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गया था. परिजनों ने थाना लोनी बॉर्डर में दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने सर्विलांस टीम व स्थानीय जांच के माध्यम से गहन विवेचना शुरू की और तीन आरोपी गिरफ्तार किए.
पुरानी रंजिश और कर्ज का विवाद रहा हत्या की वजह
जांच के दौरान चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई है. पुलिस के मुताबिक हत्या की वजह निकली पुरानी रंजिश और कर्ज का विवाद. पुलिस ने इस मामले में जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है वो है धर्मेंद्र उर्फ राजू, 59 वर्ष, इसका सौतेला बेटा रोहित उर्फ कृष्ण, 20 वर्ष और बेटे का दोस्त गुड्डू, 22 वर्ष.
मृतक बच्चे के ताऊ से थी रंजिश
मुख्य आरोपी धर्मेंद्र उर्फ राजू ने पूछताछ में बताया कि वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था और 2.5 लाख का कर्ज चुकाने के लिए लोन लेने की कोशिश कर रहा था. मृतक बच्चे के ताऊ नरेश ने उसे जल्द लोन दिलवाने का भरोसा देकर 15,000 ले लिए थे, लेकिन न तो लोन दिलवाया और न ही पैसे लौटाए. इसी बात को लेकर धर्मेंद्र को नरेश और उसके परिवार से गहरी नाराजगी थी.
गला घोंटकर और सिर पर वार कर की हत्या
बदले की भावना से भरकर, धर्मेंद्र ने अपने बेटे रोहित और साथी गुड्डू के साथ मिलकर बच्चे को अगवा किया. 10 जुलाई 2025 की रात करीब 9 बजे तीनों आरोपियों ने बच्चे को अपने ऑटो में बिठाया और नरेला, उत्तर दिल्ली क्षेत्र में ले जाकर उसकी गला घोंटकर और सिर पर वार कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को छिपाने की नीयत से उसे एक सफेद बोरे में बंद कर टिकरी गांव स्थित डीडी की जमीन में बने पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया.
गाजियाबाद में 15 हजार के लिए मासूम को उतारा मौत के घाट, ताऊ से था आरोपियों का विवाद
6