‘गाय के नाम पर बीजेपी सरकार केवल दिखावा…’, अखिलेश के सांसद बोले बूचड़खानों के मालिक हिंदू

by Carbonmedia
()

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने बीजेपी की केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला है. सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने बीफ के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इतना ही नहीं सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने मोदी और योगी को गाय का कातिल तक कह दिया.
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने पत्रकार वार्ता कर कहा कि देश में 74 बूचड़ कंपनियां हैं, जिनके संचालक हिंदू हैं. गाय के नाम पर बीजेपी सरकार केवल दिखावा करती है जबकि असलियत कुछ और है. देश में से बड़ी मात्रा में बीफ की सप्लाई दूसरे देशों में की जाती है और अमेरिका ने तो इस बार दावा किया है कि साल 2024 की तुलना में 2025 में बीफ की सप्लाई भारत से अधिक आएगी. बूचड़ संचालकों को बीजेपी और आरएसएस का संरक्षण मिला है, गायों की हालत दयनीय है.
50 रुपये में गाय की भूख कैसे मिट पाएगी- सपा सांसद रामजीलाल सुमन
सपा सांसद ने कहा कि गौशालाओ में गाय भूख से मार रही हैं और अपने आंकड़े छुपाने के लिए जेसीबी से गड्ढा खोदकर गौशाला में भूख से मेरी गाय को दफन कर दिया जाता है. 50 रुपये प्रतिदिन एक गाय के लिए चारा के लिए पैसा दिया जाता है, जबकि वह बेहद ही कम है. 50 रुपये में गाय की भूख कैसे मिट पाएगी, बूचड़ संचालक हिंदू है और वह कहते हैं कि हमारे लिए व्यापार है. धर्म अलग है और व्यापार अलग है. यह लोग चुनाव के समय बूचड़ संचालकों से मोटा चंदा बदलते हैं और फिर गाय के नाम पर दिखावा करते हैं. दुनिया में भारत देश बीफ सप्लाई के मामले में दूसरे नंबर पर आता है और सरकार का यह दिखावा सबके सामने आना चाहिए.
बीफ कंपनियों से बीजेपी ने चंदा लिया- सपा सांसद रामजीलाल सुमन
सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा कि 2014 के निर्वाचन आयोग की वित्तीय रिपोर्ट में बताया गया कि बीफ का व्यापार करने वाली कंपनियों 250 करोड़ रुपए चंदा लिया था. इस कंपनियों के नाम हैं फिगो, रिफीकी, एलाना, फिकरियो, कंसवा और इंडोग्र. उन्होंने बताया कि 2024 में बीफ कंपनियों से बीजेपी ने 550 करोड़ रुपए चंदा लिया. गोकशी के नाम सरकार चौथ वसूल कर रही है, गाय के नाम पर सरकार अवैध धंधों पर मूकदर्शक बनी हुई है. 

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment