4
भास्कर न्यूज | अमृतसर पंजाबी फिल्म स्टार एवं गायक गिप्पी ग्रेवाल ने दलजीत दोसांझ अभिनीत फिल्म सरदार जी 3 का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि दलजीत की इस फिल्म को रिलीज होने देना चाहिए। सचखंड श्री हरमंदर साहिब में अपनी आगामी फिल्म की अरदास करने पहुंचे गिप्पी ने कहा कि यह फिल्म ऑपरेशन सिंदूर से पहले तैयार की गई है, इस पर निर्माता का काफी पैसा लगा हुआ है, अगर दर्शक पंजाब और अन्य राज्यों में फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे तो निर्माता का करोड़ों रूपया डूब जाएगा।