झारखण्ड के गिरिडीह से दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आयी हैं, दो साल के मासूम बच्चे को पिकअप वैन ने रौंदा जिससे मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है. इसके बाद घटना से गुस्साए स्थानी लोगों ने आठ घंटे तक जाम लगाए रखा.
यह घटना गिरिडीह जिले के तीसरी लोकल नयनपुर मुख्य मार्ग स्थित पलमरुआ गांव में एक मवेशी लदे पिकअप वाहन ने 2 वर्षीय मासूम को रौंद दिया, जिससे बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई.
मृतक बच्चे की पहचान पलमरुआ निवासी विष्णु पंडित के दो वर्षीय पुत्र गुलाबचंद के रूप में की गई है, आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन के शीशे को क्षतिग्रस्त कर दिया और ड्राइवर को बंधक बनाने का प्रयास किया, लेकिन तीसरी थाना पुलिस मौके से ड्राइवर को अपने कब्जे में लेकर थाना भेज दिया, जिसके बाद आकर्षित परिजनों ने सड़क पर मासूम बच्चे का शव रख कर जाम कर दिया, इस दौरान 8 घंटे तक आवाजाही प्रभावित रहा और गाड़ियों की दोनों तरफ लंबी कतार लग गई.
आक्रोर्षित ग्रामीणों को समझने का किया गया प्रयास
ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मवेशी लदे वाहन तेज रफ्तार में जाते हैं, आज भी एक बिहार नंबर का पिकअप वाहन इसी रास्ते से तेज रफ्तार में जा रहा था, इसी दौरान मासूम को रौंद दिया, और मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की जानकारी मिलते ही तीसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार एवं लोकाय नयनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोर्षित ग्रामीणों को समझने का प्रयास किया गया.
घटना से पूरा गांव में छा गया मातम
आक्रोर्षित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घूसखोर बताया और सड़क जाम रखे हुए हैं, जिसके बाद खोरिमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद पहुंचे और काफी समझने बुझाने के बाद काफी देर तक पुलिस और ग्रामीणों में बात चीत हुई जिसके बाद 8 घंटे के बाद सड़क को जाम मुक्त किया, वहीं खीरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसद ने न्याय दिलाने की आश्वासन दिया जिसके बाद सड़क जाम मुक्त किया. इस घटना से पूरा गांव में मातम छा गया, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है.
गिरिडीह: पिकअप वैन ने 2 साल के मासूम को कुचला, गुस्साई भीड़ ने 8 घंटे लगाया जाम
2