गिल टॉप बल्लेबाज, तो विकेट लेने में बुमराह से आगे ये बॉलर; पहले 2 टेस्ट के बाद भारत के टॉप-5 परफॉर्मर

by Carbonmedia
()

IND vs ENG Test Series Stats: भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से हुआ था. दो टेस्ट मैचों के बाद दोनों देश एक-एक की बराबरी पर है. लीड्स टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 5 विकेट से जीत मिली थी. वहीं बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने पलटवार करते हुए 336 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. यह एजबेस्टन ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की पहली जीत भी रही. अब तक कुछ भारतीय खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. यहां उन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर नजर डालिए, जो अब तक इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टॉप परफॉर्मर रहे हैं.
शुभमन गिल 500 पार- बतौर कप्तान शुभमन गिल का बैट जैसे आग उगल रहा है. वो सिर्फ चार पारियों में 585 रन जड़ चुके हैं, जिनमें उनका औसत 146 का है. गिल अब तक इस सीरीज में 2 शतक और एक दोहरा शतक लगा चुके हैं. वो अब तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने बर्मिंघम टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बना डाले थे.
एक ही मैच में चमके आकाशदीप- दूसरे टेस्ट से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया, उनकी जगह आकाशदीप को प्लेइंग इलेवन में रखा गया था. यह शायद ही किसी ने सोचा होगा कि यही खिलाड़ी भारत की जीत में बहुत बड़ा योगदान देगा. उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. वो सीरीज में अब तक भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
ऋषभ पंत ने की रनों की बारिश- ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान बनने के बाद रनों की बारिश कर रहे हैं. उन्होंने चार पारियों में अब तक 85.50 के जबरदस्त औसत से 342 रन बना लिए हैं. वो इस सीरीज में 2 शतक और एक पचासा ठोक चुके हैं. वो सीरीज में रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं.
मोहम्मद सिराज बरपा रहे कहर- पहले टेस्ट मैच में सिर्फ 2 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज की जमकर आलोचना हुई थी. बर्मिंघम टेस्ट में उन्होंने शानदार तरीके से भारतीय गेंदबाजी यूनिट को लीड किया. उन्होंने दूसरे मैच की पहली पारी में 6 विकेट लेकर टीम इंडिया को 180 रनों की बढ़त दिलाने में मदद की थी. उन्होंने दोनों पारियों में मिलाकर 7 विकेट लिए. वो अब तक सीरीज में 9 विकेट ले चुके हैं.
बुमराह हैं तुरुप का इक्का- जसप्रीत बुमराह दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन पहले टेस्ट में उन्होंने 5 विकेट लेकर भारत को बढ़त दिलाने में अहम योगदान दिया था. बुमराह ने उस मैच की पहली पारी में 5 विकेट लिए थे. उन्होंने दूसरी पारी में भी कई चांस बनाए, लेकिन कोई विकेट नहीं ले पाए थे.
यह भी पढ़ें:
अब खूंखार हो गया इंग्लैंड का गेंदबाजी अटैक, तीसरे टेस्ट के लिए बदल दी पूरी टीम! देखें स्क्वॉड

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment