भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट कल से द ओवल में खेला जाएगा। मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत के कप्तान शुभमन गिल और इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स आए। हालांकि बेन स्टोक्स चोट की वजह से यह टेस्ट नहीं खेलेंगे, उनकी जगह ओली पोप कप्तानी करेंगे। बुधवार को गिल ने अर्शदीप सिंह के पहले टेस्ट खेलने को लेकर संकेत दिए। उन्होंने बुमराह के खेलने को लेकर कहा, इस पर हम कल फैसला लेंगे। वहीं बेन स्टोक्स ने कहा, ओवल की पिच पर बाकी जगह से ज्यादा घास हैं। शुभमन गिल के बयान… अर्शदीप सिंह के खेलने पर
शुभमन गिल ने अर्शदीप सिंह के खेलने पर कहा, हमने अर्शदीप सिंह को तैयार रहने को कहा है। अंतिम फैसला आज शाम पिच देखने के बाद लिया जाएगा। वे एक शानदार बॉलर हैं। स्पिनर्स को लेकर
गिल ने कहा, इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग-XI में किसी स्पिनर को नहीं चुना है। हमारे पास जडेजा और वाशिंगटन सुंदर हैं, जो यह जिम्मेदारी निभाएंगे। दोनों ने पिछले मैच में बल्ले से भी शानदार परफॉर्म किया था। सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहते हैं
गिल ने सीरीज बराबरी को लेकर कहा, अगर हम सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म करते हैं, तो यह हमारी टीम के लिए बेहद अहम होगा। हर मैच में पहले चार दिन तक यह तय कर पाना मुश्किल था कि कौन जीतेगा। यह सीरीज हमारे लिए एक शानदार सीख रही है। कुछ चीजें अनुभव से ही आती हैं, उम्मीद है कि हम इसे अच्छे नोट पर खत्म करेंगे। गौतम गंभीर विवाद (पिच देखने को लेकर)
बुधवार को हुई पिच कंट्रोवर्सी को लेकर गिल ने कहा, हम काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं। हम पिच को नंगे पैर या रबर स्पाइक्स पहनकर भी देख सकते हैं। मुझे नहीं पता क्यूरेटर ने इसकी इजाजत क्यों नहीं दी। हमें कोई खास निर्देश नहीं मिले थे। हमने चार मैच खेले और किसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। हमने सामान्य क्रिकेट खेला। मुझे समझ नहीं आया इतना हंगामा क्यों हुआ। बुमराह के खेलने पर
जसप्रीत के खेलने को लेकर फैसला हम कल करेंगे। वे एक शानदार बॉलर हैं। ओवल की पिच काफी हरी दिख रही है, देखते हैं क्या होता है। बेन स्टोक्स के बयान पिच विवाद पर
इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता क्योंकि मैं वहां मौजूद नहीं था। इस पिच पर पहले की तुलना में ज्यादा हरी घास है। ओवल में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है, इसलिए हमने लियाम डॉसन को शामिल नहीं किया। पांच टेस्ट मैचों की थकान
यह सीरीज शरीर और दिमाग दोनों के लिए थकाऊ रही है। लेकिन यही असली टेस्ट क्रिकेट है। इसमें कैरेक्टर, सहनशक्ति की परीक्षा होती है। दोनों टीमों ने जिस तरह से लड़ा है, उससे पता चलता है कि टेस्ट क्रिकेट भारत और इंग्लैंड दोनों के लिए कितना मायने रखता है। शेड्यूल को लेकर शिकायत
मैचों के बीच थोड़ा और ब्रेक होना चाहिए था। दो मैचों के बीच 8-9 दिन का अंतर था, फिर बाकी दो के बीच बहुत कम। यह दोनों टीमों के लिए मुश्किल भरा रहा। मैनचेस्टर में हैंडशेक विवाद
मैं समझता हूं कि जडेजा और वाशिंगटन सुंदर अपने शतक पूरे करना चाहते थे, लेकिन मैं अपने गेंदबाजों को और नहीं खिलाना चाहता था। हम अब इस बात को भूल चुके हैं। भारत भी आगे बढ़ चुका है। हमें उन 20 मिनट पर ध्यान नहीं देना चाहिए, बल्कि इस शानदार सीरीज को याद रखना चाहिए। खुद के पांचवें टेस्ट से बाहर होने पर
मेरी मांसपेशियों में चोट है, जिसका नाम भी मैं ठीक से नहीं ले सकता। मैं आखिरी टेस्ट नहीं खेल पाऊंगा। अब मैं रिकवरी शुरू करूंगा और सर्दियों के सीजन के लिए खुद को तैयार करूंगा।
गिल बोले- अर्शदीप तैयार, बुमराह पर फैसला कल:पिच विवाद पर कहा- हमें कोई खास निर्देश नहीं मिले; स्टोक्स- मांसपेशियों में चोट, अब रिहैब करूंगा
1