1
जालंधर| आदर्श नगर स्थित गीता मंदिर में श्रीराम पार्क न्यू विजय नगर के सदस्यों की ओर से मां चिंतपूर्णी जी के मेले के उपलक्ष्य में धार्मिक आयोजन करवाया गया। इसमें विद्वानों ने विधिवत पूजन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। पूजन के बाद भक्तों ने दरबार में माथा टेककर अपने परिवार की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। मंदिर परिसर में भक्तों ने भजनों का गुणगान कर भक्तिमय माहौल बनाया। इस मौके पर प्रभारी सेंट्रल हल्का जालंधर शहर नितिन कोहली, पार्षद राजीव ढींगरा, जुगल साहनी, विपन प्रिंजा, रामनाथ बब्बर, अरुण, सुभाष सोंधी, अश्वनी चौहान, रवि महाजन, रंजन महाजन समेत अन्य मौजूद रहे।