लुधियाना| जीजीएन पब्लिक स्कूल, रोज गार्डन, लुधियाना में 26 जुलाई को गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल काउंसिल, लुधियाना के संस्थापक सदस्यों में से एक ज्ञानी हरजीत सिंह की स्मृति में अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में एक अंतर-स्कूल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल श्रीमती गुणमीत कौर ने मुख्य अतिथि डॉ. चरण कमल निदेशक, इशमीत सिंह संगीत संस्थान, गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. एसपी सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र सिंह, महासचिव हरशरण सिंह नरूला, मैंबर अरविंदर सिंह और हरदीप सिंह, बलजीत सिंह और अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। इस विशेष अवसर पर गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल के उपाध्यक्ष स. कुलजीत सिंह विशिष्ट अतिथि थे। इस प्रतियोगिता में स्कूलों की 41 टीमों ने भाग लिया और विभिन्न मुद्दों पर अपने बहुमूल्य विचार व्यक्त किए। डॉ. एस.पी सिंह-अध्यक्ष, गुजरांवाला खालसा एजुकेशनल काउंसिल ने दर्शकों को अपने संबोधन में ज्ञानी हरजीत सिंह के जीवन और शिक्षा के उद्देश्य को आगे बढ़ाने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। डा. चरण कमल ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से न केवल उनका आत्मविश्वास बढ़ता है, बल्कि उन्हें अपने गहन विचारों को व्यक्त करने का एक मंच भी मिलता है।
गुजरांवाला गुरु नानक स्कूल में अंतर- विद्यालय भाषण प्रतियोगिता कराई
2