गुजरात के विसावदर में वोटिंग को लेकर अरविंद केजरीवाल ने लगाया गंभीर आरोप, बोले, ‘दिनदहाड़े ये…’

by Carbonmedia
()

Visavdar By Election 2025: गुजरात में विसावदर में उपचुनाव के लिए मतदान को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विसावदर उपचुनाव धोखे से जीतना चाहती है. अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि विसावदर में सभी बूथों पर लाइव स्ट्रीमिंग बंद कर दी गई.
आप मुखिया और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “पर्दे के पीछे से बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग की मिलीभगत से चुनाव को प्रभावित करने का खेल खेला जा रहा है. लाइव स्ट्रीमिंग की वेबसाइट ने भी काम करना किया बंद.” उन्होंने ये भी लिखा, “दिनदहाड़े ये क्या हो रहा है? क्या बड़े स्तर पर बूथों पर कब्जा करने की तैयारी है? मैं उम्मीद करता हूं कि केंद्रीय चुनाव आयोग तुरंत एक्शन लेगा.”
 

दिनदहाड़े ये क्या हो रहा है? क्या बड़े स्तर पर बूथों पर क़ब्ज़ा करने की तैयारी है? मैं उम्मीद करता हूँ कि केंद्रीय चुनाव आयोग तुरंत एक्शन लेगा। https://t.co/YuByQ0ROGv
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 19, 2025

 
लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने का लगाया आरोपउनके अलावा आप नेता गोपाल इटालिया ने भी बूथों की लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने का आरोप लगाया था. उन्होंने एक्स पर लिखा, “पिछले एक घंटे से विसावदर में पोलिंग बूथ से सीसीटीवी का लाइव फुटेज इलेक्शन कमीशन ने बंद कर दी है. लाइव स्ट्रीमिंग बंद होने के बाद बाघणीया बूथ पर बीजेपी के कार्यकर्ता को फर्जी वोट डालने नहीं देने पर प्रिसाइडिंग और पुलिस को मारा गया है. क्या बीजेपी के फायदे के लिए ये नया खेल रचा है ईसीआई ने.”
5 बजे तक 54 फीसदी से ज्यादा वोटिंगबता दें कि गुजरात की विसावदर सीट पर मतदान खत्म हो गया है. चुनाव आयोग के मुताबिक पांच बजे तक विसावदर सीट पर 54.61 फीसदी मतदान हो चुका था. राज्य सरकार ने मतदान के लिए गुरुवार (19 जून) को दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है
294 हैं मतदान केंद्रगौरतलब है कि बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) ने दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 294 मतदान केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से वोट डाले जा रहे हैं. विसावदर सीट दिसंबर 2023 से खाली है, जब तत्कालीन आप विधायक भूपेंद्र भयानी इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे.
विसावदर सीट से आप उम्मीदवार भूपेंद्र भयानी ने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्षद रिबादिया को 7,063 मतों के अंतर से हराया था. हर्षद पहले कांग्रेस में थे. दिसंबर 2023 में भयानी के इस्तीफा देने और बीजेपी में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment