गुजरात पुल हादसे में अब तक 15 की मौत, 3 लापता, वडोदरा कलेक्टर ने बताया- अभी तक क्यों लटक रहा टैंकर?

by Carbonmedia
()

गुजरात के वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला गंभीरा पुल बुधवार (9 जुलाई) को अचानक बीच से टूट गया. इस दर्दनाक हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 3 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं.
प्रशासन की ओर से लगातार राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और लापता लोगों की खोजबीन जारी है. बता दें कि वडोदरा के पद्रा क्षेत्र में यह हादसा उस समय हुआ जब पुल पर कई वाहन गुजर रहे थे.
NDRF, SDRF लगातार चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन- अनिल धमेलिया
वडोदरा कलेक्टर अनिल धमेलिया ने आज (10 जुलाई) को घटनास्थल का दौरा कर स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आज 3 और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मृतकों की संख्या 15 हो गई है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल से लेकर करीब 4 किलोमीटर नीचे तक तलाशी अभियान चला रही हैं. हादसे के वक्त दो वाहन पुल के साथ नीचे गिरे थे, जो अब कीचड़ में फंसे हुए हैं. उन वाहनों की जानकारी जुटाने के लिए स्थानीय लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है.
लटक रहे पुल पर क्या बोले कलेक्टर?
कलेक्टर ने जानकारी दी कि घटनास्थल पर एक खाली टैंकर पुल से लटक रहा है. उसके नीचे बचाव कार्य चल रहा है, इसलिए उसे हिलाना जोखिमभरा हो सकता है. टैंकर को स्थिर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, ताकि राहत कार्य में कोई बाधा न आए. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी में पानी का स्तर बढ़ गया है, जिससे खोज और बचाव कार्य में अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

BREAKING NEWS | वडोदरा पुल हादसे में मृतकों की संख्या बढ़ी – हादसे में अब तक 15 लोगों की मौत @romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #VadodaraBridge #vadodarabridgecollapse pic.twitter.com/CxEO4okV5h
— ABP News (@ABPNews) July 10, 2025

प्रशासन और राहत एजेंसियों के अधिकारी लगातार घटनास्थल पर मौजूद हैं और हर स्तर पर प्रयास जारी हैं. एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमों ने आज दूसरे दिन भी पूरे इलाके में तलाशी और राहत अभियान जारी रखा. स्थानीय लोगों से भी सहयोग की अपील की गई है ताकि लापता लोगों का जल्द से जल्द पता लगाया जा सके. सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की भी तैयारी की जा रही है.

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment