गुजरात के मोडासा में किसानों-पशुपालकों की महापंचायत में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि बीजेपी की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. उन्होंने बुधवार (23 जुलाई) कि गुजरात के लोग अब बदलाव चाहते हैं. आप नेता ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार नहीं है, बीजेपी और कांग्रेस के गठबंधन की सरकार है. आज तक गुजरात में कोई विपक्ष नहीं था. अब गुजरात के अंदर आम आदमी पार्टी विपक्ष है, हम आपके हक के लिए लड़ेंगे. उन्होंने राहुल गांधी पर तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस के सारे नेता शादी के घोड़े हैं और आम आदमी पार्टी वाले लंबी रेस के घोड़े हैं.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कुछ कहा?
40 साल पहले 1985 में कांग्रेस की सरकार बनी, 149 सीटें मिली
1987 में दो साल के बाद कांग्रेस को अहंकार हो गया
कांग्रेस ने किसानों के ऊपर गोली चलवाई, 10 किसान मारे गए
उसके बाद आज तक गुजरात में कांग्रेस की सरकार नहीं बनी
मैं बीजेपी को कहना चाहता हूं कि इनकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है
गुजरात के लोग बीजेपी को उखाड़कर फेंकेंगे
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि अशोक चौधरी की शहादत बेकार नहीं जाएगी. जैसे कांग्रेस ने दमन किया और गुजरात के लोगों ने उखाड़कर फेंक दिया, ऐसे ही अब गुजरात के लोग बीजेपी को उखाड़कर फेंकेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आप के लोग शेर हैं. इनको डराने की कोशिश मत करना. उन्होंने कहा कि अभी चैतर बसावा को जेल में डाल दिया. वो ईमानदार आदमी हैं. आदिवासियों के बहुत बड़े नेता हैं. पूरा आदिवासी समाज नेता मानता है.
मुझे इन्होंने एक साल जेल में रखा- केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा, “मुझे इन्होंने एक साल जेल में रखा. हमारे मनीष सिसोदिया को रखा. इनको क्या लगा हम डर जाएंगे? दस साल या पूरी जिंदगी हमें जेल में रखो, भगत सिंह के चेले हैं हम लोग. ऐसे डरने वाले नहीं हैं.”