गुजरात एटीएस ने अल-कायदा से जुड़े चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. एटीएस डीआईजी सुनील जोश ने इसको लेकर जानकारी दी. इनमें से दो को गुजरात, एक को दिल्ली और एक आतंकवादी को नोएडा से गिरफ्तार किया गया है.
ये चारों अल-कायदा की विचारधारा का प्रचार प्रसार कर रहे थे. आतंकी पिछले काफी समय से एक्टिव थे. गुजरात एटीएस को एक टिप ऑफ मिला था. उसके बाद एटीएस ने जांच शुरू की. बाकायदा एक ऑपरेशन चलाया गया और उसके बाद गिरफ्तार किया गया.
Gujarat ATS arrested four terrorists with links to AQIS (Al-Qaeda in the Indian subcontinent). A detailed process conference will be held: ATS DIG Sunil Joshi(Pics: Gujarat ATS) pic.twitter.com/wm5jjYMvb1
— ANI (@ANI) July 23, 2025
एटीएस के मुताबिक सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने ग्रुप में जोड़ रहे थे और उसमें अल-कायदा का प्रचार कर रहे थे. वहीं टिप मिलने के बाद गुजरात एटीएस ने जीशान, फरदीन, सैफुल्ला और फारिक को गिरफ्तार किया है.