गुडन्यूज! सलमान खान बनने वाले हैं ताऊ, 57 साल के Arbaaz Khan की पत्नी शूरा है प्रेग्नेंट

by Carbonmedia
()

Arbaaz Khan Sshura Pregnancy: एक्टर अरबाज खान हैप्पी स्पेस में हैं. उन्होंने 2023 में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग शादी की. शूरा और अरबाज की शादी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थी. अब अरबाज और शूरा पेरेंट्स बनने वाले हैं. अरबाज खान ने 57 की उम्र में दोबारा पिता बनने की खबर को कंफर्म कर दिया है. 
दिल्ली टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अरबाज खान ने कहा कि वो लंबे समय के बाद पिता बन रहे हैं, इसी कारण से वो काफी नर्वस हैं. 
बता दें कि अरबाज की पहली शादी मलाइका अरोड़ा के साथ हुई थी. मलाइका और अरबाज को एक बेटा अरहान खान है. अरहान का जन्म 2002 में हुआ था. मलाइका और अरबाज ने 2017 में तलाक ले लिया था. इसके बाद दोनों अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए थे.
दूसरी बार पिता बनने वाले हैं सलमान खान के भाई अरबाज खान
अब दोबारा पिता बनने को लेकर अरबाज ने कहा, ‘मैं पिता बनने को लेकर एक्साइटेड हूं. इस खबर ने मुझे नई तरह की खुशी और जिम्मेदारी का एहसास करवाया है. मुझे ये पसंद आ रहा है. हालांकि, थोड़ा नर्वस भी हूं.’
बता दें कि हाल ही में अरबाज खान को उनकी पत्नी शूरा के साथ अर्पिता खान के नए रेस्टोरेंट की ओपनिंग में देखा गया था. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हुआ था. उस वक्त अरबाज ने पैपरजी से प्राइवेसी की रिक्वेस्ट की थी. अरबाज ने कहा था, ‘समझा करो, आप अभी जाने दो ना?’
इन फिल्मों में दिखेंगे अरबाज खान
अरबाज खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें 2023 में आई फिल्म फर्रे में देखा गया था. इसके बाद उन्होंने पटना शुक्ला और बंदा सिंह चौधरी को प्रोड्यूस किया. अब वो श्रीदेवी बंगलो में नजर आएंगे. फिल्म में उनका कैमियो रोल है. इसके अलावा वो फिल्म दबंग 4 में दिखेंगे. दबंग 4 में वो मक्खी पांडे के रोल में होंगे. वो फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Panchayat Season 4 new release date: फाइनली वक्त से पहले देख सकेंगे ‘पंचायत 4’, नई रिलीज डेट हो गई अनाउंस, जानें- कब और कहां होगी स्ट्रीम

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment