गुड न्यूज! UPTET की एग्जाम डेट का तीन साल बाद ऐलान, जानें कब होगी कौन-सी परीक्षा?

by Carbonmedia
()

उत्तर प्रदेश के लाखों कैंडिडेट्स के लिए गुड न्यूज आई है. दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC), प्रयागराज ने टीजीटी (TGT), पीजीटी (PGT), और टीईटी (TET) परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है. बता दें कि यूपीटीईटी के एग्जाम 3 साल बाद आयोजित किए जाएंगे, जिसका कैंडिडेट्स को काफी वक्त से इंतजार था. आइए बताते हैं कि ये तीनों एग्जाम किन-किन तारीखों पर होंगे?
इन तारीखों पर होंगे तीनों एग्जाम
UPESSC ने तीनों परीक्षाओं की डेट्स साफ कर दी हैं. PGT (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होगी. इसके बाद TGT (ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर) की परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी. वहीं, TET (टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा 29 और 30 जनवरी 2026 को होगी. ये तारीखें अब फाइनल मानी जा रही हैं और कैंडिडेट्स को इनके हिसाब से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.
लगातार टल रही थीं एग्जाम डेट्स
पिछले कुछ साल से शिक्षक भर्ती परीक्षाओं को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. कई बार तारीखें टलने से कैंडिडेट्स निराश थे. शिक्षक बनने का सपना देख रहे लाखों युवाओं के लिए ये परीक्षाएं करियर का बड़ा मौका हैं. UPESSC की ओर से अब शेड्यूल जारी होने से अभ्यर्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करने का मौका मिलेगा. इससे पहले एडमिट कार्ड और परीक्षा केंद्रों को लेकर भी उलझनें थीं, लेकिन अब सब कुछ सेट लग रहा है.
ऐसे करें एग्जाम की तैयारी
परीक्षाओं की तारीखें तय होने के बाद अब तैयारी का समय शुरू हो गया है. अगर आप इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखें.

टाइम टेबल बनाएं: हर दिन पढ़ाई का शेड्यूल बनाएं और हर विषय के लिए वक्त निकालें.
पिछले पेपर सॉल्व करें: पुराने सवालों को हल करने से आपको आइडिया हो जाएगा कि परीक्षा में क्या पूछा जा सकता है.
मॉक टेस्ट दें: ऑनलाइन मॉक टेस्ट देकर अपनी तैयारी चेक करें और कमजोर हिस्सों को सुधारें.
हेल्दी रहें: पढ़ाई के साथ-साथ सेहत का भी ध्यान रखें, ताकि आखिरी दिनों में थकान न हो.

ऐसा होगा एग्जाम का पैटर्न
TGT और PGT के लिए लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 125 सवाल पूछे जाएंगे. हर सवाल 4 अंक का होगा. यह परीक्षा कुल 500 अंकों की होगी, जिसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी. TET के लिए भी सिलेबस को अच्छे से पढ़ना जरूरी है, क्योंकि इसमें बेसिक लेवल की योग्यता का पता लगता है.
कैसे होंगे ये एग्जाम्स?
इन परीक्षाओं का आयोजन UPESSC प्रयागराज कराएगा. परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकती है, लेकिन अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. उम्मीद है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 10-15 दिन पहले वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. इसके लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का इस्तेमाल करना होगा.
ये भी पढ़ें: जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर मिलती है इतनी सैलरी, जानिए क्या हैं पॉवर और सुविधाएं

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment