1997 में राजीव राय की एक फिल्म आई थी जिसका नाम था ‘गुप्त’. उस समय ये फिल्म पर्दे पर सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म में लीड किरदार बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला के दमदार परफॉर्मेंस की काफी सराहना हुई थी. इस थ्रिलर–एक्शन फिल्म की कहानी इतनी दमदार थी कि ऑडियंस के दिलों में ये अपनी छाप छोड़ गई. इस फिल्म को जिसने भी देखा उसने कभी ये कल्पना भी नहीं की होगी कि काजोल का रोल इसमें एक कातिल का होगा.
काजोल को विलेन के रूप में दिखाने पर इस एक्टर ने लगाई थी फटकारजब ये फिल्म रिलीज हुई तो बॉलीवुड के बहुत से लोगों ने राजीव राय के इस फैसले पर अपनी आपत्ति जताई थी. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने इसपर खुलकर बात की. राजीव राय के बताया उनके इस फैसले पर अमिताभ बच्चन ने अपना एतराज जताया और उन्हें फटकार भी लगाई थी.फिल्ममेकर ने इंटरव्यू में बताया कि चेन्नई में एक ट्रायल शो के दौरान बिग बी ने गुप्त देखी और इसके बाद फिल्ममेकर को फोन मिलाया और उन्हें डांट लगाई. राजीव ने बताया कि दिग्गज अभिनेता ने फोन कर उन्हें कहा, ‘क्या आप इस फिल्म में अपने काम से कॉन्फिडेंट हैं? अपने काजोल को कातिल बना दिया, क्या आपको यकीन है? आप इतना यकीन कैसे कर सकते हैं?’
फिल्म में महिला को कातिल बनाने के फैसले पर सवाल उठाया गयाराजीव राय ने इंटरव्यू में आगे कहा कि दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने सीनियर होने के नाते उन्हें डांट लगाई थी. फिल्ममेकर का कहना था, वो एक सीनियर हैं, जाहिर है वो मुझे डांट सकते हैं’.इसके बाद अमिताभ बच्चन ने राजीव राय के महिला को कातिल बनाने के फैसले पर सवाल उठाया तो फिल्ममेकर ने चुप्पी साध ली. लेकिन उन्होंने बिग बी फिल्म रिलीज होने तक दो दिन इंतेजार करने को कहा. जब 4 जुलाई 1997 को ‘गुप्त’ रिलीज हुई तो इस फिल्म ने अपनी दमदार कहानी से सभी को हैरान कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई.
इस फिल्म में राज बब्बर, परेश रावल, प्रेम चोपड़ा, शरद सक्सेना, और हरीश पटेल को भी देखा गया है. इस फिल्म में राज बब्बर, परेश रावल, प्रेम चोपड़ा, शरद सक्सेना, और हरीश पटेल को भी देखा गया है. काजोल के दमदार परफॉरमेंस ने उन्हें फिल्मफेयर में बेस्ट एक्ट्रेस (नेगेटिव रोल ) का अवार्ड दिलाया और वह इस श्रेणी में पुरस्कार जीतने वाली पहली हीरोइन बन गईं.