पंजाब के गुरदासपुर के कस्बा कोटली सूरत मल्ली से संबंध रखने वाले 28 वर्षीय युवक गगनदीप सिंह की सऊदी अरब में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। गगनदीप लगभग 14 महीने पहले रोज़गार की तलाश में सऊदी गया था, ताकि अपने परिवार की आर्थिक स्थिति को सुधार सके। परिजनों के अनुसार, वह वहीं काम कर रहा था, जब अचानक उसे दिल का दौरा पड़ा और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। गगनदीप के परिवार ने कहा- वे बहुत गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और घर की जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। गगनदीप की मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मां और बाप पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। इकलौते कमाने वाले बेटे को खोने का गम शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। परिवार ने केंद्र और पंजाब सरकार से शव भारत लाने की मांग की परिवार ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार से अपील की है कि वे गगनदीप सिंह के शव को भारत वापस लाने में मदद करें ताकि वह अपने बेटे का अंतिम संस्कार सामाजिक और धार्मिक रीति-रिवाजों के अनुसार कर सकें। गांव वासियों ने भी सरकार से अनुरोध किया है कि इस गरीब परिवार की मदद की जाए और बेटे की पार्थिव देह को जल्द से जल्द भारत लाया जाए। जिससे उनका संस्कार उसे गांव में हो सके। साथ ही गगनदीप के माता पिता उसका आखिरी बार चेहरा देख पाएं। बता दें कि गगनदीप सऊदी अरब में लेबर के तौर पर काम करता था।
गुरदासपुर के 28 वर्षीय युवक की साऊदी-अबर में मौत:14 माह पहले रोजगार की तलाश में गया था विदेश, परिवार ने केंद्र-पंजाब सरकार से लगाई गुहार
1