पंजाब के गुरदासपुर में दीनानगर बाईपास के पास स्थित एक गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब बच्चों को स्कूल लेकर जा रही ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल की बस अचानक पलट गई। इस हादसे में बस में सवार छोटे-छोटे बच्चे बाल-बाल बच गए। जैसे ही बस के पलटने की खबर बच्चों के अभिभावकों तक पहुंची, उनके होश उड़ गए और वे तुरंत मौके पर पहुंचकर अपने-अपने बच्चों का हालचाल जानने लगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस में स्कूल के बच्चे सवार थे। अचानक बस अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। गांव वालों ने तुरंत दौड़कर बच्चों को बस से बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित किया। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और कई अभिभावक भी मौके पर पहुंच गए। घटना की सूचना मिलते ही प्रिंसिपल मौके पर पहुंची उधर, जैसे ही घटना की सूचना स्कूल की प्रिंसिपल को मिली, वह भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बच्चों का हालचाल लिया और मीडिया से बात करते हुए बताया कि बस के पलटने की वजह खराब मौसम और संकरे रास्ते के कारण हुई। उन्होंने दावा किया कि स्कूल के सभी बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं और किसी को गंभीर चोट नहीं आई है। गौरतलब है कि यह हादसा सुबह स्कूल टाइम पर हुआ और समय रहते स्थानीय लोगों की मदद से एक बड़ा हादसा टल गया। प्रशासन ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और जांच शुरू कर दी है।
गुरदासपुर में स्कूली बच्चों से भरी बस खेत में पलटी:सभी बच्चे सुरक्षित बाहर निकाले, प्रिंसिपल मौके पर पहुंची; अनियंत्रित होने से हुआ हादसा
2