गुरदासपुर में पठानकोट-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर मंगलवार शाम को बिजली आपूर्ति में फाल्ट के कारण दो लंबी दूरी की ट्रेनें बीच रास्ते में रुक गईं। झाखोलाहड़ी और गुरदासपुर सब सेक्शन के बीच जम्मू-संबलपुर एक्सप्रेस (18310) और दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट (22429) करीब 30 मिनट तक खड़ी रहीं। दीनानगर रेलवे स्टेशन से संबलपुर एक्सप्रेस शाम 6:12 बजे अमृतसर की ओर रवाना हुई। दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट 6:15 बजे अपने गंतव्य की ओर चली। संबलपुर एक्सप्रेस गांव पनियाड़ के पास सी 57 रेलवे क्रॉसिंग पार करते ही रुक गई। सुपरफास्ट ट्रेन परमानंद से पहले ट्रैक पर रुक गई। दीनानगर रेलवे स्टेशन के अधीक्षक मनदीप सिंह ने बताया कि झाखोलाहड़ी से दीनानगर और गुरदासपुर सब सेक्शन के बीच अचानक फाल्ट आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। फाल्ट का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। रेलवे का इंजीनियरिंग स्टाफ मामले की जांच कर रहा है। आधे घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल होने के बाद दोनों ट्रेनें अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गईं।
गुरदासरपुर में पॉवर सप्लाई फेल, रुकी ट्रेने:पठानकोट-अमृतसर रूट की घटना, आधा घंटे बाद फिर चली 2 ट्रेन
1