गुरुग्राम का बंद पड़ा पुराना नजफगढ़ रोड फिर बनेगा:4 किलोमीटर सफर घटेगा, बस स्टैंड से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक 10 मिनट में पहुंच सकेंगे

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में 30 साल पहले बंद कर दिया गया नजफगढ़ रोड फिर से खोला जाएगा। इसके लिए विधायक मुकेश शर्मा और नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने काम शुरू कर दिया है। दोनों ने मंगलवार (3 जून) को पुराना नजफगढ़ रोड को फिर से बनाने के प्लान पर चर्चा की और साइट का दौरा किया। एयरपोर्ट, एमुनिशन डिपो और CRPF कैंप होने के चलते इस रोड को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया था। अब ये रास्ता खुलता है तो बस स्टैंड से द्वारका एक्सप्रेस-वे तक 8 से 10 मिनट में पहुंचा जा सकेगा। अभी यहां तक जाने में रोजाना जाम के कारण 40 मिनट से 1 घंटा लगता है। इस रोड के बनने से सबसे बड़ी राहत पुराना गुरुग्राम के लगभग 5 लाख लोगों और हरियाणा और दिल्ली से शीतला माता मंदिर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को मिलेगी। विधायक की पहल पर नगर निगम ने सेक्टर 12 CRPF चौक से लेकर गोशाला चौक तक नई सड़क बनाने के लिए अधिकारियों को फिजिबिलिटी सर्वे करने को कहा है। 4 किलोमीटर का रास्ता बनेगा
CRPF चौक सेक्टर 12 से ये सड़क 4 किलोमीटर की बनेगी। ये पुराना गुरुग्राम और द्वारका एक्सप्रेस-वे को आपस में जोड़ेगी। अभी लोगों को द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने के लिए सेक्टर 12 से 9 किलोमीटर सफर तय करना पड़ता है। इसके बीच आने वाले 8 पॉइंट पर जाम की स्थिति रहती है जिससे 10 से 15 मिनट का ये सफर 1 घंटे में भी पूरा नहीं हो पाता। पुराना गुरुग्राम की लगभग 5 लाख आबादी को फायदा नजफगढ़ रोड के बनने से पुराना गुरुग्राम के 5 लाख से अधिक लोगों सहित हरियाणा के श्रद्धालुओं को फायदा मिलेगा जो शीतला माता मंदिर में जाने के लिए जाम में फंस जाते थे। इस रोड के बनने से गुरुग्राम के सेक्टर-4, 5, 6, 7, 8-9,12, 21, 22 और 23 के लोगों को बस स्टैंड, शीतला माता मंदिर,सेक्टर-6 मोड़, सेक्टर-5 का चौक, अशोक विहार फेज-3, पालम विहार पेज-3, पालम विहार पेज-2 और श्रीकृष्ण गोशाला चौराहा पर जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अलावा 12 से ज्यादा कॉलोनियों को भी इस रोड का फायादा मिलेगा, जिसमें कार्टरपुर, शीतला कॉलोनी, साई कुंज, न्यू पालम विहार शामिल हैं। अभी का द्वारका एक्सप्रेस वे से गुरुग्राम शहर का रूट सेक्टर 12 से शीतला माता मंदिर (दूरी 1 किलोमीटर) -शीतला माता मंदिर से सेक्टर-6 मोड़ (दूरी 1 किलोमीटर) -सेक्टर-6 मोड़ से सेक्टर-5 का चौक (दूरी 1 किलोमीटर) -सेक्टर पांच का चौक से सेक्टर अशोक विहार फेज-3 (दूरी 1 किलोमीटर) -अशोक विहार फेज-3 से अशोक विहार फेज-2 (दूरी 1 किलोमीटर) -अशोक विहार फेज-2 से पालम विहार पेज-3 (1 किलोमीटर) -पालम विहार पेज-3 से पालम विहार पेज-2 (1 किलोमीटर) -पालम विहार पेज-2 से श्रीकृष्ण गोशाला चौराहा (2 किलोमीटर) डिफेंस एरिया की दीवार के साथ बनेगा
पुराने रोड के रूट में कुछ बदलाव कर इसे डिफेंस एरिया की दीवार के साथ बनाया जाएगा। यहां से बस स्टैंड से लेकर द्वारका एक्सप्रेस वे तक पहुंचने में 8 से 10 मिनट का समय लगेगा, जबकि अभी आधा घंटे से लेकर पौने घंटे तक का समय लग जाता है। नया मार्ग डिफेंस एरिया की दीवार के साथ साथ बनेगा, जो शीतला माता मंदिर के पास से शुरू होकर शीतला कॉलोनी, कॉर्टर पुरी गोशाला होते हुए श्रीकृष्ण गोशाला पालम विहार चौक पर निकलेगा। वहां से बजघेड़ा रेलवे ओवरब्रिज से सीधे द्वारका एक्सप्रेस-वे पहुंचा जा सकेगा। अभी बस स्टेंड से बजघेड़ा के रास्ते दिल्ली की तरफ जाने के लिए शीतला माता मंदिर, सेक्टर पांच राउंड अबाउट, अशोक विहार, पालम विहार फेस तीन होते हुए जाना पड़ता है। जहां जाम की स्थिति बनी रहती है। विधायक और अधिकारियों ने किया निरीक्षण
गुरुग्राम में विधायक मुकेश शर्मा और नगर निगम कमिश्नर प्रदीप दहिया ने मंगलवार को अधिकारियों की टीम के साथ पुराना नजफगढ़ रोड के संभावित पुनर्निर्माण का जायजा लिया। कामधेनू गोशाला से सीआरपीएफ चौक तक का रास्ता पुराने समय में लोगों द्वारा उपयोग किया जाता था, लेकिन 30 साल से यह रास्ता बंद पड़ा है। विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि यदि इस सड़क का पुनर्निर्माण किया जाता है, तो यह शहर में ट्रैफिक मैनेजमेंट में एक बड़ा बदलाव होगा। इस सड़क से द्वारका एक्सप्रेसवे तक पहुंचने का समय आधे घंटे से कम होकर मात्र 10 से 15 मिनट रह जाएगा। जिससे स्थानीय निवासियों के साथ-साथ दिल्ली और गुरुग्राम के बीच संपर्क और भी मजबूत होगा। फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार करने को कहा
निगमायुक्त ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस परियोजना की फिजिबिलिटी का आकलन करें और सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर प्रस्ताव तैयार करें। यह सड़क भविष्य में एक ऑप्शनल रास्ता के रूप में कार्य कर सकती है, जो अन्य मार्गों पर दबाव कम करने में सहायक होगी।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment