हरियाणा के गुरुग्राम में नामी स्कूल की लेडी टीचर की जमानत याचिका फॉस्ट ट्रैक कोर्ट ने खारिज कर दी है। फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में छात्रों का यौन शोषण करने वाली टीचर के वकील ने 4 अगस्त को जमानत याचिका दायर की। जो 6 अगस्त को लंबी बहस के बाद खारिज कर दी गई। गुरुग्राम के नामी स्कूल की लेडी टीचर ने अपने ही नाबालिंग स्टूडेंट का यौन शोषण किया। लेडी टीचर पर आरोप है कि वह एग्जाम में अच्छे नंबर दिलाने का लालच देकर छात्र को अपने घर पर बुलाती और फिर जबरन शारीरिक संबंध बनाती थी। घर ही नहीं कई बार तो टीचर ने छात्र को होटलों में भी बुलाया। इस दौरान छात्र ने कई वीडियो भी बनाए थे, जिनके आधार पर ही पुलिस ने केस दर्ज किया। अग्रिम जमानत याचिका भी हुई थी खारिज गिरफ्तारी के बचाने के लिए लेडी टीचर ने पहले फॉस्ट ट्रैक कोर्ट व उसके बाद हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई थी। लेकिन दोनों ही जगह से याचिका खारिज हुई तो पुलिस ने उसे 21 जून को गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में चल रही है। अब सिलसिलेवार तरीके से पढ़ें पूरा मामला…. अब यहां जानिए कैसे खुली मामले की पोल… बेटे को लेकर थाने पहुंचा पिता, कोर्ट पहुंची टीचर…
गुरुग्राम की लेडी टीचर की जमानत याचिका खारिज:रेवाड़ी के नाबालिग स्टूडेंट से घर-होटलों में संबंध बनाए, कई अश्लील VIDEO मिले
2