गुरुग्राम के पॉश इलाकों से निकलने वाले गोल्फ कोर्स रोड पर किसी हॉलीवुड एक्शन फिल्म की तरह की लेंबोरगिनी कार से स्टंट करने का वीडियो सामने आया है। छह करोड़ की चमचमाती पीले कलर की कार ने रोड और टनल में खतरनाक स्टंट किया। चालक ने काले रंग की स्कॉर्पियो के साथ दिल दहलाने वाली रेस लगाई, जिसने राहगीरों के होश उड़ा दिए। इस बीच एक टैक्सी चालक बाल बाल बचा, जिससे बड़ा हादसा टल गया। वीडियो में फरारी और स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार दौड़ और टैक्सी का बाल-बाल बचना साफ दिख रहा है। क्लिप में लेंबोरगिनी की चमक और स्कॉर्पियो की रफ्तार साफ दिख रही है, साथ ही टैक्सी का हड़बड़ाहट में दिशा बदलना भी नजर आता है। यूजर्स इस लापरवाही पर गुस्सा जता रहे हैं और सवाल उठा रहे हैं कि आखिर गुरुग्राम की सड़कें स्टंटबाजों के लिए इतनी आसान क्यों बन रही हैं। एक राहगीर ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट का वीडियो बनाया और रेडिट पर उपलोड किया। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि यह घटना शुक्रवार की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक लेंबोरगिनी और स्कॉर्पियो ने टनल में तेज रफ्तार से एक-दूसरे को ओवरटेक करने की कोशिश की। इस दौरान एक टैक्सी चालक अपने यात्री को ले जा रहा था, अचानक इस रेस के बीच फंस गया। आखिरी पल में बड़ा हादसा टल गया। लेकिन इस घटना ने वहां मौजूद लोगों में दहशत फैला दी। लोगों का कहना है कि गोल्फ कोर्स रोड पहले भी ऐसी घटनाओं के लिए बदनाम रहा है। रात के समय कम ट्रैफिक और चौड़ी सड़कों का फायदा उठाकर अमीरजादे अपनी लग्जरी गाड़ियों से स्टंट करते हैं। लेकिन इस बार की घटना ने हद पार कर दी। स्थानीय निवासियों का कहना है कि निगरानी की कमी के चलते ऐसी घटनाएं बढ़ रही हैं। रात में यहां रेसिंग की आवाजें आम हैं। आज टैक्सी बच गई, कल कोई और न बचे तो क्या होगा?”
गुरुग्राम की सड़कों पर हॉलीवुड जैसा रोमांच:गोल्फ कोर्स रोड पर ₹6 करोड़ की लेंबोरगिनी से स्टंट, काले रंग की स्कॉर्पियो से लगा रहा रेस
8