हरियाणा के गुरुग्राम में एक हाई-प्रोफाइल रेजिडेंशियल सोसाइटी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक रेजिडेंट ने मामूली विवाद के बाद सिक्योरिटी गार्ड पर पिस्टल तान दी। यह घटना सोसाइटी के मुख्य गेट पर हुई, जहां कार निकालने को लेकर बहस शुरू हुई। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
एक रेजिडेंट ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर दिया। जिस पर पुलिस की तरफ से रिएक्शन मिला है और शिकायतकर्ता से कॉन्टेक्ट करने का प्रयास पुलिस कर रही है। पहले नोक झोंक, फिर पिस्टल निकाली प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। सोसाइटी में रहने वाला एक व्यक्ति अपनी कार निकाल रहा था। इस दौरान सिक्योरिटी गार्ड ने उनसे गेट खोलने या कार पार्किंग से संबंधित कुछ नियमों का पालन करने के लिए कहा। गार्ड की इस बात पर रेजिडेंट भड़क गया और दोनों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई।
बहस इतनी बढ़ गई कि रेजिडेंट ने अपनी कार से कथित तौर पर एक पिस्टल निकाली और सिक्योरिटी गार्ड पर तान दी। इस घटना से मौके पर मौजूद अन्य गार्ड और सोसाइटी के लोग स्तब्ध रह गए।
धमकी भरे लहजे में बात की
आरोपी रेजिडेंट ने न केवल पिस्टल तानी, बल्कि गार्ड के साथ बदतमीजी भी की। उसने धमकी भरे लहजे में बात की और गार्ड को अपशब्द कहे। इसके बाद वह अपनी कार में सवार होकर मौके से फरार हो गया। सोसाइटी के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि घटना की पूरी जानकारी और आरोपी की पहचान हो सके।
सोसाइटी के अन्य निवासियों ने इस घटना पर गहरी चिंता जताई है।
गुरुग्राम की सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड पर तानी पिस्टल:दूसरे सिक्योरिटी गार्ड ने आकर बीच बचाव किया, बदतमीजी करते हुए भाग गया
5