बिहार में राहुल गांधी के फोटो लगे सैनिटरी पैड वितरण के मामले में सवाल उठाने वाले रतन रंजन का समर्थन करने पर गुरुग्राम के अरूण यादव के खिलाफ कर्नाटक में एफआईआर दर्ज की गई है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर पोस्ट डालकर इसकी जानकारी दी। इस घटना ने दक्षिण हरियाणा की राजनीति में हलचल मचा दी है और अरूण यादव के समर्थन में गुरुग्राम समेत कई इलाकों के लोग खड़े हो गए हैं। यह मामला तब शुरू हुआ जब बिहार में राहुल गांधी के फोटो वाले सैनिटरी पैड वितरित होने की खबर सामने आई। इस पर बिहार के इन्फ्लूएंसर रतन रंजन ने सवाल उठाते हुए एक वीडियो जारी किया। जिसमें वह महिलाओं के कपड़े पहने हुए था। उनके इस वीडियो का अरूण यादव ने समर्थन किया था। इसके बाद कर्नाटक पुलिस ने अरूण यादव के खिलाफ केस दर्ज किया। सुप्रिया श्रीनेत ने दावा किया कि यह कदम कांग्रेस के खिलाफ बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है। वहीं, अरूण यादव ने इस कार्रवाई को गलत करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह एक सुनियोजित साजिश है। मैं डरने वाला नहीं हूँ। हम भी असम और अन्य राज्यों में इस तरह की हरकतों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएंगे। अरूण यादव के इस बयान ने विवाद को और हवा दी है। गुरुग्राम और दक्षिण हरियाणा में अरूण यादव के समर्थकों ने इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है। कई लोगों ने इसे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला बताया और सड़कों पर उतरकर अपना विरोध दर्ज किया। सोशल मीडिया पर भी #JusticeForArunYadav ट्रेंड करने लगा, जिसमें लोग अरूण यादव के समर्थन में खुलकर बोल रहे हैं। यह मामला अब राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है। जहां एक तरफ कांग्रेस इसे अपने नेता की छवि खराब करने की कोशिश बता रही है, वहीं अरूण यादव और उनके समर्थक इसे राजनीतिक दबाव का हिस्सा मान रहे हैं।
गुरुग्राम के अरूण यादव के खिलाफ FIR:बिहार में राहुल गांधी के फोटो वाले सैनिटरी पैड के मामले में टिप्पणी की थी, वीडियो में दिया जवाब
2