गुरुग्राम जिले के कन्हैई गांव में टूटी पेयजल लाइन से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गांव के महावीर ने बताया कि टूटी पेयजल लाइन के कारण सरकारी स्कूल के सामने लगातार जलभराव की स्थिति बनी रहती है। इस जलभराव से स्कूली बच्चों को आने-जाने में काफी कठिनाई हो रही है। सड़क कीचड़मय हो गई है। इससे बच्चे फिसलने के डर से स्कूल जाने में हिचक रहे हैं। टूटी लाइन से पानी की बर्बादी वहीं महावीर ने बताया कि यह समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। टूटी लाइन से पानी की बर्बादी हो रही है। इससे पेयजल की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। ग्रामीणों को पीने के पानी के लिए परेशानी झेलनी पड़ रही है। जलभराव के कारण मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। समस्या के समाधान की मांग ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल पेयजल लाइन की मरम्मत और जलभराव की समस्या के समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे विरोध प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। ग्रामीणों का कहना है कि यह समस्या न केवल उनकी दिनचर्या को प्रभावित कर रही है, बल्कि बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर भी बुरा असर डाल रही है।
गुरुग्राम के कन्हैई में टूटी पेयजल लाइन, लोग परेशान:सरकारी स्कूल के सामने जलभराव, बच्चों को आने-जाने में दिक्कत
1