स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गुरुग्राम जिले में ‘हर घर स्वच्छता-हर घर तिरंगा’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति के साथ स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। डीसी अजय कुमार ने जिलावासियों से स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान में भाग लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने घर, दुकान और कार्यालय पर तिरंगा फहराएं। साथ ही तिरंगे के साथ खींची गई फोटो https://harghartiranga.com पर अपलोड करें। रविवार को गांव तुर्कपुर, सिवाड़ी, जमालपुर, नूरपुर झाड़सा, खंडेवला आदि गांवों में श्रमदान किया गया। ग्रामीणों ने में सामूहिक सामूहिक रुप से साफ-सफाई की। डीसी ने बताया कि, बढ़ती जनभागीदारी से तिरंगा फहराने और सफाई का संदेश घर-घर तक पहुंच रहा है। सामाजिक संगठन, स्वयं सेवक, आरडब्ल्यूए और पंचायत प्रतिनिधि इस मुहिम को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। 13 अगस्त को मनाया जाएगा स्वच्छता संवाद एवं जागरुकता दिवस जिले में हर घर तिरंगा अभियान के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के सीईओ सुमित कुमार ने बताया कि 9 से 11 अगस्त तक सभी गांवों में सामुदायिक स्वच्छता अभियान जारी है। इस अभियान में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वयं सहायता समूह, ईको क्लब, युवा क्लब और पंचायत प्रतिनिधि सक्रिय भागीदारी कर रहे हैं। अभियान के दौरान जल स्रोतों, सार्वजनिक स्थलों और शौचालय परिसरों की विशेष सफाई की जा रही है। 12 अगस्त को ‘वाश बुनियादी ढांचा स्वच्छता दिवस’ और 13 अगस्त को ‘स्वच्छता संवाद एवं जागरूकता दिवस’ मनाया जाएगा। इन दिनों जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त ग्राम, कचरा प्रबंधन और शौचालय रखरखाव जैसे विषयों पर विशेष कार्यक्रम होंगे। स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आरडब्ल्यूए और ग्राम पंचायतों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
गुरुग्राम के गांवों में ग्रामीणों ने किया श्रमदान:सामूहिक रुप से की सफाई, स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर स्वच्छता-हर घर तिरंगा अभियान
2