गुरुग्राम के पॉश इलाकों में सीलिंग की बड़ी कार्रवाई:रिहायशी क्षेत्र में 21 ऑफिस सील, 61 को कारण बताओ नोटिस, आज चलेगा बुलडोजर

by Carbonmedia
()

गुरुग्राम में पॉश इलाके सुशांत लोक-1 के रिहायशी क्षेत्र में चल रही कमर्शियल एक्टिविटिज पर रोक के लिए डीटीपी ने बड़ी कार्रवाई की प्लानिंग की है। इस अभियान के तहत C/C-1 ब्लॉक में 61 कमर्शियल प्रॉपर्टी पर कारण बताओ नोटिस चिपकाए गए। जबकि 21 ऑफिसों को सील किया गया है। सोमवार को डीटीपी की टीम सुशांत लोक-1 और व्यापार केंद्र मार्केट में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाएगी। डीटीपी अमित मधोलिया की अगुवाई में आवासीय भवनों के व्यावसायिक उपयोग पर नकेल कसने के लिए प्रशासन की तरफ से पॉश इलाकों में अभियान शुरू किया गया है। इनमें मुख्य रूप से डॉक्टर, जिम, स्किन केयर सेंटर, आई केयर सेंटर, डिपार्टमेंटल स्टोर, किताबों की दुकानें, खिलौनों की दुकानें, बेसमेंट में प्रॉपर्टी डीलर कार्यालय और अन्य कार्यालयों को शामिल हैं। ऐसे 61 ऑफिसों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए, जिसमें नियमों के उल्लंघन का जवाब मांगा गया है। दो दिन पहले भी की थी तोड़फोड़ डीटीपी की टीम ने शनिवार को भी पुलिस को साथ लेकर सुशांत लोक-1 में व्यापार केंद्र मार्केट ओर C-ब्लॉक में तोड़फोड़ की थी। इस दौरान अतिरिक्त निर्माण की शिकायत पर दूसरी मंजिल को सील किया गया। व्यापार केंद्र मार्केट की पार्किंग में बनाई गई 17 स्टील की सीढ़ियों को ध्वस्त कर दिया गया था। कॉमन एरिया में काउंटरों को तोड़ा जाएगा मार्केट के कॉमन एरिया पर भी कुछ लोगों कब्जा कर रखा है। खासकर मोबाइल काउंटर, फूड स्टॉल के दुकानदार कब्जा जमाए बैठे हैं। शनिवार को 3 मोबाइल काउंटरों को तोड़ा गया, लेकिन यहां अभी भी 50 से ज्यादा ऐसे काउंटर हैं। मदर डेयरी और सफल दुकानों द्वारा कॉमन एरिया में बनाए गए 2 शेडों को भी ध्वस्त किया गया। ये ऑफिस सील किए पूजा टैक्सी (FF-3A) बंसीवाला (FF-23, FF-24, GF-94, GF-95) लाल मान यादव (FF-48) द जंकेट (FF-49) रमेश चंद यादव (FF-56) मनजीत कौर (FF-56A) वैन्स एसोसिएट्स, कैलिफ़ोर्निया कार्यालय (FF-56B) मृग टूर एंड ट्रैवल्स/एमडब्ल्यूएम स्पेसेस (FF-57) दुर्गा एसोसिएट्स (FF-67) हाइड्रोलॉग अफोर्डेबल प्योर वाटर सॉल्यूशन एलएलपी (FF-36) लेटेस्ट प्रो (FF-76) हरमेल सिंह समोता (FF-77) ट्री ऑन (SF-29) हरिति इलेक्ट्रॉनिक्स एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड (SF-67) वीनू वर्मा (SF-38) जीएचएस टेकिज़ो (SF-39) सरिता (SF-48) खुसम भट्ट (SF-58) प्रशासन बरत रहा सख्ती डीटीपी अमित मधोनिया का कहना है कि यह कार्रवाई प्रशासन के उस अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत अवैध निर्माण और अतिक्रमण को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आगे भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। कार्रवाई के लिए बुलडोजर और डीटीपी विभाग की टीमें तैयार हैं। टीम के पहुंचने से पहले लोग अपनी कमर्शियल गतिविधियों का शट डाउन कर दें अन्यथा सीलिंग और तोड़फोड़ की जानी तय है।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment