गुरुग्राम के फर्रुखनगर स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति अंग्रेजी माध्यम विद्यालय को डबल शिफ्ट में बदलने के प्रस्ताव के विरोध में छात्राओं ने जाम लगा दिया है। झज्जर चौक पर बैठकर छात्राएं नारेबाजी कर रही हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति और अभिभावकों ने इस फैसले का विरोध करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह एक मॉडल CBSE स्कूल है, जहां दूर-दराज से छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने आती हैं। छात्राओं का कहना है कि दोहरी पारी से उनकी पढ़ाई और सुरक्षा प्रभावित होगी। विद्यालय में पहले से ही बुनियादी सुविधाओं की कमी है। शौचालयों की संख्या सीमित है। स्कूल में बुनियाद सेंटर सुबह 8 बजे से दोपहर 2:50 बजे तक चलता है। इसके समय में बदलाव संभव नहीं है। विद्यालय को दो पारी में बदलने से पहले CBSE की अनुमति भी आवश्यक है। अभिभावक निर्धारित फीस देकर बच्चों को यहां शिक्षा दिलाते हैं। दो पारी में खेल, साफ-सफाई, बिजली-पानी का प्रबंधन भी मुश्किल होगा। विरोध में छात्राओं ने फरुखनगर-झज्जर रोड पर जाम लगा दिया है। जिस विद्यालय को यहां शिफ्ट करने की योजना है, वहां पहले से कक्षा 6 से 8 तक की कक्षाएं चल रही हैं। उसी पारी में कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं भी संचालित की जा सकती हैं।
गुरुग्राम के फर्रुखनगर में सड़क पर उतरी छात्राएं, जाम लगाया:स्कूल को डबल शिफ्ट करने का विरोध, नारेबाजी, कहा-सेफ्टी और पढ़ाई प्रभावित होगी
3