गुरुग्राम के मानेसर में पार्षद दयाराम के भतीजे को किडनैप कर मारपीट और जानलेवा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रदीप की इतनी पिटाई की गई कि वह अधमरा हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रदीप का आरोप है कि हमलावरों ने उसे धमकी दी है कि अपने तेरे चाचा का लडका दयाराम पार्षद कहा है। बता दें नहीं तो तेरे पूरे परिवार व दयाराम पार्षद य दयाराम के पूरे परिवार को 5 लाख रुपये देकर अपने सम्पर्क वाले साथियों से मरवा देंगे। उसने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसके गले में 2 तोले की सोने की चैन और 12,000 रुपए कैश भी छीन लिया। उन्होंने कहा कि अगर तेरे चाचा के लड़के दयाराम पार्षद ने हमारे हक में वोट नहीं कि तो तेरे पूरे परिवार को जान से मरवा देंगे। बाद में हमलावर अपनी गाड़ी से उसे BESTECH ALTURA SOCIETY के साइड वाले रोड पर फेंक कर फरार हो गए। इस बारे में खेड़की दौला थाने में गांव शिकोहपुर के परमजीत के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें मेयर पति के नाम का भी जिक्र किया गया है।
गुरुग्राम के मानेसर में डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर संघर्ष:पार्षद के चचेरे भाई को किडनेप कर अधमरा किया, हमलावर बोले-भाई को समझा लेना, हमारे पक्ष में वोट करें
7