गुरुग्राम के सेक्टर-18 में आधी रात को दो गोदामों में भीषण आग लग गई। हादसे में 30 से अधिक स्कूटी, चार ऑटो रिक्शा और गोदाम में रखे स्पेयर पार्ट्स जल गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक काफी नुकसान हो चुका था। यह घटना मारुति सुजुकी कंपनी के सामने वाले क्षेत्र में रात करीब 1:30 बजे हुई। शुरुआत में आग फोम के एक गोदाम में लगी, जो तेजी से फैलकर पास के स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स के गोदाम तक पहुंच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते दोनों गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग बुझाई स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग काफी फैल चुकी थी। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड की सात गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद चार घंटों की मेहनत से आग पर काबू पाया। शॉर्ट सर्किट की आशंका प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन सटीक कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग को अन्य आसपास की इमारतों तक फैलने से रोका, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। फायर अधिकारियों ने बताया कि नुकसान का आकलन किया जा रहा है और गोदाम मालिकों से संपर्क कर हादसे की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है।
गुरुग्राम के सेक्टर-18 में दो गोदामों में भीषण आग:30 से अधिक स्कूटी और चार ऑटो रिक्शा जली, बुझाने में लगे चार घंटे
2