गुरुग्राम जलभराव पर राव नरबीर ने मीडिया पर फोड़ा ठीकरा:इंटरनेशनल फजीहत पर मंत्री की सफाई, एक-डेढ़ घंटे में निकल जाता है पानी

by Carbonmedia
()

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम में जलभराव की भयावह स्थिति का मीडिया पर ठीकरा फोड़ा है।उन्होंने दावा किया कि भारी बारिश के बाद शहर में पानी भरने की स्थिति को मीडिया द्वारा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि जब दो दिन पहले भारी बारिश हुई, तब वह चंडीगढ़ में थे, और मीडिया ने गुड़गांव डूब गया का हल्ला मचा दिया।
मैं सभी मीडियाकर्मियों से कहना चाहता हूं कि भारत में ऐसा कोई शहर नहीं है, जो एक घंटे में 50-55 मिमी बारिश को तुरंत निकाल सके। गुरुग्राम में एक बार में 103 मिमी बारिश एक घंटे में और रात को 30 मिमी बारिश हुई। दो दिन पहले 119 मिमी बारिश दर्ज की गई। इतनी भारी बारिश में जलभराव हो जाता है। बारिश के समय वीडियो और फोटो लिए जाते हैं
उन्होंने कहा कि बारिश के समय फोटो और वीडियो बनाकर स्थिति को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जाता है। अगर आप एक-डेढ़ घंटे बाद शहर में जाएं, तो केवल नाममात्र का पानी दिखेगा। प्रशासन ने इस समस्या से निपटने के लिए पूरी मेहनत की है। मीडिया जलभराव की तस्वीरें खींचकर और घुटनों तक पानी में खड़े होकर यह दिखाने की कोशिश करता है कि शहर में बाढ़ आ गई है। कोई भी सरकार जलभराव को पूरी तरह नहीं रोक सकती
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आपके घरों में भी भारी बारिश में पानी भर जाता है। अगर 113 या 125 मिमी बारिश होगी, तो कोई भी सरकार इसे पूरी तरह रोक नहीं सकती। राव नरबीर ने दावा किया कि प्रशासन ने जल निकासी के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है और भारी बारिश के बाद भी शहर में डेढ़ घंटे के भीतर स्थिति सामान्य हो जाती है। राव इंद्रजीत कह चुके-इंटरनेशनल फजीहत होती है
दरअसल गुरुग्राम में तेजी से शहरीकरण के बावजूद जल निकासी की समस्या लंबे समय से चली आ रही है। भारी बारिश के दौरान शहर के कई इलाकों में जलभराव से यातायात और जनजीवन प्रभावित होता है। गुरुग्राम के सांसद और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत खुद कह चुके हैं कि जलभराव को लेकर इंटरनेशनल फजीहत होती है। स्थायी समाधान करें सरकार
आलोचकों का कहना है कि मीडिया पर दोष मढ़ने के बजाय सरकार को स्थायी समाधान पर ध्यान देना चाहिए।मानसून के मौसम में और बारिश की संभावना के बीच प्रशासन पर बेहतर प्रबंधन का दबाव बढ़ रहा है। हालांकि राव नरबीर ने नागरिकों को आश्वासन दिया कि सरकार जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिन-रात काम कर रही है। उन्होंने मीडिया से भी अपील की कि वह शहर की चुनौतियों के साथ-साथ प्रशासन की कोशिशों को भी सामने लाने का काम करें।

How useful was this post?

Click on a star to rate it!

Average rating / 5. Vote count:

No votes so far! Be the first to rate this post.

Related Articles

Leave a Comment