गुरुग्राम में सड़क हादसे में दो पुलिस कर्मियों की मौत हो गई और दो घायल हैं। सेक्टर-40 क्राइम ब्रांच की टीम के साथ उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में सब इंस्पेक्टर संजय और सिपाही अमित की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) इंद्रजीत की हालत नाजुक बताई जा रही है। गाड़ी के ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल राजेश की हालत खतरे से बाहर है। यह हादसा 3 अगस्त की रात करीब 9:50 बजे हुआ। ट्रैक्टर-ट्रॉली ने गाड़ी को मारी टक्कर क्राइम ब्रांच की टीम सरकारी गाड़ी (HR-26-GV-6493) में सवार होकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हुई थी। टीम गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र में दर्ज एक मामले की जांच के लिए जा रही थी। जैसे ही गाड़ी उत्तर प्रदेश के थाना राठ जिला हमीरपुर पहुंची तो एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस टक्कर के कारण गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल एएसआई इंद्रजीत को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक पुलिसकर्मियों के परिवारों में शोक की लहर है। गुरुग्राम पुलिस ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
गुरुग्राम पुलिस का यूपी में एक्सीडेंट:एसआई और कॉन्स्टेबल की मौत, एएसआई और हेड कॉन्स्टेबल घायल; ट्रैक्टर और गाड़ी की टक्कर
1