गुरुग्राम जिला साइबर क्राइम पुलिस ने वॉट्सऐप के माध्यम से ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पीड़ित को घर बैठे टास्क पूरा करके और पैसे इन्वेस्ट करके मुनाफा कमाने का लालच दिया था। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। लाखों की रकम खाते में ट्रांसफर पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में पुलिस ने जयपुर राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान लक्की सिंह (19 वर्ष) और विनय गुप्ता (25 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ में पता चला कि ठगी राशि में से 2 लाख 67 हजार रुपए लक्की सिंह के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए थे। आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी पुलिस लक्की ने अपना बैंक खाता विनय गुप्ता को 5 हजार रुपए में बेचा था। विनय ने आगे किसी अन्य व्यक्ति को 8 हजार रुपए में बेच दिया था। पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी और मामले की आगे जांच जारी है। इस प्रकार के साइबर अपराधों में आम लोगों को सावधान रहने की जरूरत है और ऐसे लुभावने ऑफर से बचना चाहिए।
गुरुग्राम पुलिस ने जयपुर से दबोचे 2 जालसाज:टास्क भेज पैसे कमाने का झांसा, 5 हजार में बेचा था बैंक खाता
1