गुरुग्राम जिला पुलिस ने भगोड़े अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में एक सफलता हासिल की है। पुलिस ने सैक्टर-10 से एक फरार अपराधी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सनाऊल खां के रूप में हुई है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद पुलिस की टीम ने कोर्ट में पेश किया। पेश न होकर की कोर्ट की अवहेलना जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के ईटा हार थाना क्षेत्र के भरोड़ का रहने वाला है। थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में इसके खिलाफ मामला दर्ज था। आरोपी लगातार कोर्ट में पेश नहीं हो रहा था। कोर्ट के आदेशों की अवहेलना करने पर कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। इसके बाद थाना पटौदी में इसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। टीम ने सूचना पर सैक्टर 10 से पकड़ा शहर चौकी पुलिस टीम ने विशेष सूचना के आधार पर कार्रवाई की। टीम ने आरोपी को सैक्टर-10 से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया है। यह कार्रवाई कानून व्यवस्था को मजबूत करने और फरार अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए की गई है।
गुरुग्राम पुलिस ने भगोड़ा घोषित अपराधी पकड़ा:पश्चिम बंगाल का रहने वाला, कोर्ट में लगातार नहीं हुआ पेश
2