गुरुग्राम जिले के फर्रुखनगर में समोसे को लेकर हुए विवाद में दुकानदार की हत्या के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के एटा जिले के जेथरा के विनीत को पुलिस ने 18 जून को गिरफ्तार किया। विनीत पर हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल मुख्य आरोपी पंकज को उपलब्ध कराने का आरोप है। गोली मारकर की थी हत्या जानकारी के अनुसार 13 मई को फर्रुखनगर के झज्जर गेट पर स्थित सैनी स्वीट्स की दुकान पर हुई थी। दुकान पर बैठे 28 वर्षीय राकेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एक दिन पहले समोसे को लेकर कुछ युवकों से राकेश की कहासुनी हुई थी। अगले दिन सुबह 10:30 बजे वही युवक दोबारा आए। मारपीट के बाद पंकज ने राकेश को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बाइक और 20 कारतूस बरामद फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने मामले में पहले ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें पंकज (32), रोबिन (27), कृष्णा उर्फ जोनी (26), लोकेश उर्फ मंत्री (28) और विकास उर्फ तुरी शामिल हैं। इन आरोपियों से एक मोटरसाइकिल और 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। पुलिस के अनुसार विनीत को जल्द ही कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गैंग के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो नहीं है, मामले की जांच जारी है।
गुरुग्राम पुलिस ने यूपी से किया छठा आरोपी काबू:समोसा विवाद में हत्या का मामला, पिस्टल उपलब्ध कराने का आरोप
8